छतीसगढ़ / बलरामपुर / जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत गणेश मोड़ पुलिस चौकी में 10 मार्च को सड़ी गली अवस्था में महिला का शव मिला था जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी मृतक महिला को अज्ञात लोगों के द्वारा हत्या कर भाईसा मुंडा सिलपट नाला में फेंक दिया गया था.. मृतक महिला शिनाख्त नहीं होने की वजह से महिला के शव को पुलिस के द्वारा अंतिम संस्कार कर दिया गया था और महिला की शिनाख्त हेतु पुलिस लंबे समय से पतासाजी रही जिसमें पुलिस को आज सफलता मिली है. मामले में आज बलरामपुर पुलिस अधीक्षक ने इस अंधे कत्ल पर से पर्दा उठा दिया है.
मामले में खुलासा करते हुए बलरामपुर पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने बताया कि मृतक पत्नी का पति ही हत्यारा निकला हत्या को छुपाने के लिए साजिश के तहत सव को मोटरसाइकिल के द्वारा घर से लगभग 8किलोमिटर दूर भाईसा मुंडा सिलपट नाला के पास झाड़ियों में ले जा कर शव को फेंक दिया गया था और इस घटना को छुपाने के लिए नाले में फेक दिया था.. तीन-चार दिनों से शव बुरी तरह से सड़ चुका था और जिसे नाले के नीचे से बरामद की गई थी.. वही आरोपी हत्या कर झारखंड की राजधानी रांची में फरार चल रहा था जिसकी बलरामपुर पुलिस तलाश कर रही थी.. बलरामपुर पुलिस आज इस मामले में 4 आरोपी सहित एक अपचारी बालिका को गिरफ्तार कर जेल रिमांड में भेज दिया है इस अंधी हत्या कांड में मृतक का पति ही हत्यारा निकाला।
More Stories
पुलिस विभाग में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक संजय सिंह क्षत्रिय को उपनिरीक्षक के पद पर पदस्थ होने पर पुलिस अधीक्षक और पुलिस परिवार की ओर से दी गई बधाई
“फर्जीवाड़ा “जिले के इस जनपद के इस ग्राम पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत फर्जीवाड़ा का मामला आया सामने “पढ़े पूरी रिपोर्ट”
8 साल बाद एक बार फिर से रायपुर से राजिम तक नई मेमू ट्रेन की गूंजेगी आवाज