अब जिले के जर्जर स्कूल होंगे दुरुस्त मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना के द्वारा स्वीकृत की गई राशि

छतीसगढ़ / बालोद राज्य शासन के मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना के अंतर्गत स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जिले के कुल 798 शालाओं की मरम्मत हेतु 44 करोड़ 60 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की गई है। शिक्षा विभाग के द्वारा उक्त कार्य के लिए प्रथम किस्त की राशि 06 करोड़ 87 लाख रुपये की राशि निर्माण एजेंसी को जारी कर दी गई है। जिला शिक्षा अधिकारी  मुकुंद साव ने बताया कि निर्माण कार्य प्रगति पर है, जिसकी सतत माॅनिटरिंग विभाग के द्वारा की जा रही है।
जिला शिक्षा अधिकारी  साव ने बताया कि मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना के अंतर्गत बालोद जिले में प्रथम चरण में कुल 189 शालाओं में स्कूल शिक्षा विभाग के 160 एवं समग्र शिक्षा के 29 शालाओं का पोर्टल में प्रविष्टि का कार्य कराया जा रहा है। जिसमें से 160 शालाओें के लिए स्वीकृत राशि 07 करोड़ 68 लाख 35 हजार का 27.12 प्रतिशत राशि अर्थात 02 करोड़ 08 लाख रुपये की राशि जारी किया गया है। जिसका निर्माण एजेंसी कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग बालोद को बनाया गया है। 16़0 शालाओं की प्रशासकीय स्वीकृति उक्त निर्माण एजेंसी को उपलब्ध करा दी गई है। इसके साथ ही प्रथम चरण का निर्माण कार्य प्रारंभ हो गया है। उन्होंने बताया कि बालोद जिले के द्वितीय चरण में पोर्टल में प्रविष्ट शालाओं में से 638 शालाओं के लिए शिक्षा विभाग से 36 करोड़ 91 लाख 73 हजार रुपये का 12.97 प्रतिशत राशि अर्थात् 4 करोड़ 79 लाख की प्रथम किस्त की राशि प्राप्त हुई है। जिसमें से 305 शालाओं के लिए कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग बालोद एवं 333 शालाओं के लिए ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग बालोद को निर्माण एजेंसी बनाया गया है। उन्होंने बताया कि लोक निर्माण विभाग बालोद को 305 शालाओं की प्रशासकीय स्वीकृति एवं ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग बालोद को 333 शालाओें की प्रशासकीय स्वीकृति जारी कर दी गई है।

Nbcindia24

You may have missed