छत्तीसगढ़/बालोद जिला के डौंडी थाना भंडारीपारा में एक कार धू धू जलकर राख हो गया. बताया जाता है कि कार मे सवार व्यक्ति अपने ससुराल की कार लेकर डौंडी- भर्तीटोला मार्ग होते हुए जा रहे थे. इसी दरमियान चलती कार मे भंडारी पारा के पास पहुंचते ही अचानक आग लग गया. जिसे देख कार सवार तत्काल कार से बाहर निकल पास में लगे बोर से आग बुझाने प्रयास किया. लेकिन तब तक कार का फ्यूल टैंक फट गया. और पूरी कार को अपनी चपेट में ले लिया. लोग अपने मोबाइल में जलती कार की तस्वीर कैद कर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया गया।
Nbcindia24
More Stories
मोर दुआर, साय सरकार महाअभियान” के तहत आवास प्लस 2.0 सर्वेक्षण जारी
गरीबों को पक्के आशियाने दिलाने जिला अध्यक्ष श्री मुंडामी का जमीनी सर्वे, ग्रामीणों में दिखा उत्साह
हितवार ग्रामीणों ने पेयजल समस्या से जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुंडामी को कराया अवगत, समाधान की दिशा में उठे ठोस कदम