छत्तीसगढ़/बालोद जिला के डौंडी थाना भंडारीपारा में एक कार धू धू जलकर राख हो गया. बताया जाता है कि कार मे सवार व्यक्ति अपने ससुराल की कार लेकर डौंडी- भर्तीटोला मार्ग होते हुए जा रहे थे. इसी दरमियान चलती कार मे भंडारी पारा के पास पहुंचते ही अचानक आग लग गया. जिसे देख कार सवार तत्काल कार से बाहर निकल पास में लगे बोर से आग बुझाने प्रयास किया. लेकिन तब तक कार का फ्यूल टैंक फट गया. और पूरी कार को अपनी चपेट में ले लिया. लोग अपने मोबाइल में जलती कार की तस्वीर कैद कर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया गया।
Nbcindia24

