पोते की चाह मे दादी ने कर दी नवजात पोती  की हत्या

सूरजपुर / चाहे कानून कितना भी कहे कि लड़के और लड़कियों में कोई अंतर नहीं है, लेकिन कुछ लोग आज भी लड़कों को लड़कियों से बेहतर मानते हैं, कुछ ऐसा ही मामला देखने में आया सूरजपुर में, जहां एक कलयुगी दादी ने मात्र इस वजह से 15 दिन की बच्ची की हत्या कर दी क्योंकि वह लड़की थी।

 दरअसल यह पूरा मामला
सूरजपुर के करंजी इलाके का है, जहां पंकज विश्वास अपने 15 दिन की बच्ची, पत्नी और मां के साथ रहता था, 1 मार्च को जब पंकज राइस मिल में काम करने के लिए रायगढ़ गया हुआ था और घर में 15 दिन की बच्ची के साथ उसकी पत्नी सो रही थी, तभी शाम को लगभग 6:00 बजे पंकज की मां मिताली विश्वास ने गहरी नींद में सो रहे मासूम को चोरी करके ले गई और घर के ही बॉडी में बने कुएं में फेंक दिया, जिससे मासूम की मौत हो गई, मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने बच्ची के शव को कुएं से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच में जुट गई, जांच के दौरान जब पुलिस को यह पता चला की मिताली अपनी बहू से लड़के की उम्मीद कर रही थी, लेकिन लड़की होने की वजह से वह नाराज रहती थी, जिसके आधार पर पुलिस ने निकाली को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया और बताया कि लड़की होने की वजह से उसने नवजात की हत्या कर दी, फिलहाल पुलिस ने आरोपी दादी पर हत्या का मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

 

Nbcindia24

You may have missed