छतीसगढ़ बालोद / पिरीद में आयोजित मां कर्मा जयंती महोत्सव में संसदीय सचिव एवं गुंडरदेही विधायक कुंवर सिंह निषाद मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। जहां मां कर्मा की पूजा-अर्चना कर क्षेत्रवासियों की सुख-समृद्धि और उन्नति की कामना की। इस दौरान समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भक्त माता कर्मा के बताए रास्ते का अनुसरण करने से समाज का विकास सुनिश्चित है। बेटीयों को पढ़ाने के साथ ही सुरक्षा और सम्मान देना भी हमारी ही जिम्मेदारी है। आपस मे भाई चारा बनाकर और सदभाव से रहना ही सच्ची समरसता है। इस दौरान उन्होंने कहा कि सभी समाज को दूसरे समाज की अच्छी परंपरा को अपनाना चाहिए। जहां भी सीखने का अवसर मिले तो समाज को सीखना चाहिए। इस दौरान अर्जुंदा तहसील साहू संघ के अध्यक्ष उमाशंकर साहू, अध्यक्ष जनपद पंचायत गुंडरदेही श्रीमती सुचित्रा साहू जी, रामस्वरूप साहू, अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अर्जुंदा संतु राम पटेल जी, अवध राम साहू जी, हरि साहू जी, सागर साहू जी, पंकज साहू जी, योगेश साहू जी, वामन साहू जी, देवेंद्र साहू जी, जितेंद्र साहू जी, सहित समाज के परिक्षेत्र समाज के समस्त पदाधिकारी एवं ग्रामवासी मौजूद रहे।
परिक्षेत्र कर्मा महोत्सव में शामिल हुए संसदीय सचिव भक्त माता कर्मा के बताएं रास्ते का अनुसरण करने समाज को दिया संदेश

Nbcindia24
More Stories
गुमलनार में सम्पन्न हुआ संभाग स्तरीय अटामी परिवार वार्षिक सम्मेलन
लंबे समय बाद तीन नक्सलियों ने ऑटोमैटिक हथियार समेत किया समर्पण,एसडीके एरिया कमेटी के डिप्टी कमांडर दिलीप उर्फ संतु समेत दो महिला नक्सलीयो ने किया समर्पण
पूर्व नक्सली कमांडर के गांव में सीआरपीएफ का सिविक एक्शन प्रोग्राम