Nbcindia24/वीरेंद्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा। जन मुक्ति मोर्चा छत्तीसगढ़ के ग्रामीण प्रभारियों का बैठक आंदोलन स्थल माइंस ऑफिस गेट के पास दल्ली राजहरा में लिया गया और सभी प्रभारियों को आगामी दिनों में होने वाले आंदोलन की जानकारी देते हुए सभी को कार्यक्रम (आंदोलन ) को सफल करने की जिम्मेदारी सौपी गई।जमुमो के ईश्वर निर्मलकर ने कहा कि जन मुक्ति मोर्चा छत्तीसगढ़ जो कि 06 फरवरी 2023 से राजहरा IOC में BEML कम्पनी के अंतर्गत कार्यरत सभी ठेका श्रमिको को उनके काम (work of nature) के अनुसार वर्गीकरण कर वेतन दिया जाये व उपमुख्य श्रमायुक्त (केंद्रीय) रायपुर दिनाँक 04/08/2023 आदेश को लागू किया जाए, और श्रम मंत्रालय के आदेशानुसार 01/04/2021 से ठेका श्रमिको को एरियर्स का भुगतान किया जाए। यही मांग तीन मांग को लेकर 06 फरवरी से अनिश्चित कालीन भूख हड़ताल व दिनाँक 01/03/2023 से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे है जबकि अभी तक इस 37 दिनों के भूख हड़ताल पर 15 लोग भूक हड़ताल पर बैठ चुके है और जिसमे से 12 आंदोलनकारियो का स्वास्थ में भारी गिरावट के कारण अस्पताल पर भर्ती कराया गया है लेकिन BEML प्रबन्धन व BSP प्रबन्धन की ओर से कोई भी सकारत्मक पहल नही होने के कारण आंदोलन जारी है।
Nbcindia24

