छतीसगढ़/ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान समर्थन मूल्य (MSP) पर खरीदी करने की घोषणा के बाद परसाडीह (सु), मुढिया और नवागांव में भूमिपूजन और लोकार्पण समारोह में शामिल होने पहुंचे संसदीय सचिव श्री कुंवर सिंह निषाद को किसानों ने धान से तौल कर राज्य सरकार का आभार जताया। इस दौरान कार्यक्रम में पहुंचे परसाडीह के किसान विष्णु साहू ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद पहिली बार किसानों को इतनी खुशी मिली है। मुड़िया के किसान उदेराम सिन्हा ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने किसानों का मान रखा है। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कोदूराम दिल्लीवार ने बताया कि विधायक निषाद ने ग्राम परसाडीह (सु) में कला मंच का लोकार्पण, खाद गोदाम निर्माण के लिए भूमिपूजन, ग्राम मुढिया में किसान कुटीर भवन निर्माण का भूमिपूजन और नवागांव (अ) में किसान कुटीर भवन निर्माण के लिए भूमिपूजन किया। इस दौरान किसानों ने उन्हें धान से तौल कर आत्मीय स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान जिला केंद्रीय सहकारी बैंक दुर्ग के अध्यक्ष राजेन्द्र साहू, कृषि उपज मंडी बालोद के अध्यक्ष भोलाराम देशमुख, जनपद अध्यक्ष जागृत सोनकर, मंडी सदस्य भूपेश नायक, जिला कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष गिरीश चन्द्राकर, अध्यक्ष ब्लॉक कार्यसमिति अर्जुंदा संतु राम पटेल जी, झाडूराम ठाकुर, श्रीमती वन्दना पारख, इन्दरमन देशमुख, मदन कृपाल, टेमन लाल देशमुख, श्रीमती पुष्पा मोहनमाला उपस्थित थे।
धान के कटोरा छतीसगढ़ में विधायक का धान से तौल कर किया गया स्वागत

Nbcindia24
More Stories
सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता ,नक्सलियों का डंप समान बरामद. 3 अलग-अलग जगहों पर नक्सलियों ने किया था समान डंप
नगरी में चार वर्षीय बालक की तालाब में डूबने से हुई मौत, इस घटना से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल, गांव में शोक का माहौल
अच्छी खबर @ धर्मनगरी कहे जाने वाले राजिम में अब राष्ट्रभक्ति को जगाने की सराहनीय पहल