Nbcindia24/वीरेंद्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा । नगर में यातायात व्यवस्था को व्यवस्थित करने के लौह अयस्क समूह राजहरा द्वारा ट्रैफिक विभाग को यातायात सुरक्षा से संबंधित सामग्री सौपा गया। उक्त ट्रैफिक सुरक्षा से संबंधित सामान नगर पुलिस अधीक्षक करण कुमार ऊके की उपस्थिति में ट्रैफिक विभाग के जवानों को प्रदान किया गया। बीएसपी टाउनशिप क्षेत्र में अस्त-व्यस्त खड़े छोटे-बड़े वाहनों से यहाँ की ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो जाती है। बीएसपी द्वारा यातायात विभाग को 4 नग व्हीकल लॉक , 5 नग ट्रेफिक सिगनल लाइट,10 नग स्टॉपर एवं 2 नग नो एंट्री बोर्ड प्रदान किया गया। सीएसपी राजहरा श्री ऊके ने कहा कि दल्लीराजहरा में यात्रा व्यवस्था व्यवस्थित हो इसके लिए पुलिस प्रशासन द्वारा भरसक प्रयास किए जा रहे हैं आने वाले दिनों में इसे और बेहतर करने का प्रयास उनकी ओर से हो रहा है । इस दौरान लौह अयस्क समूह राजहरा के मुख्य महाप्रबंधक आरबी गहरवार, महाप्रबंधक आरसी बेहरा, मुख्य महाप्रबंधक राजहरा चिंताला श्रीकांत, विपिन कुमार ,नितेश छतरी, आर के शर्मा ,एस के व्यास, अजय देवांगन, अनिल शर्मा ,दिनेश देवांगन, रोमन एवं पुलिस वि भाग से प्रधान आरक्षक प्रेम सिंह राजपूत ,आरक्षक कुलेश्वर राजपूत मौजूद थे।
नगर में यातायात सुदृढ़ करने पुलिस प्रशासन की ओर से भरसक प्रयास किया जा रहा है -श्री ऊके (सीएसपी)
Nbcindia24
More Stories
प्रधानमंत्री आवास योजना में लापरवाही पर बड़ी कार्यवाही, कमिश्नर ने बड़ेराजपुर के जनपद सीईओ को किया निलंबित
पिकअप से गांजा तस्करी करते पकड़ाया आरोपी,पिकअप से 83 किलो गांजा जप्त
नक्सलियों ने किया आईडी ब्लास्ट,जवान सहित वाहन चालक शहीद