छत्तीसगढ़/बालोद जिले के ग्राम भरदा में एक दुःखद सड़क हादसा हो गया इस हादसे में एक शिक्षिका की मौत हो गई तो वही दूसरी गंभीर रूप से घायल है इनका इलाज जारी है।
मिल रही जानकारी के अनुसार गुरुर विकासखंड के गाँव चंदनबिरही स्कूल में पदस्थ दोनों शिक्षिका बोर्ड पेपर जांचने बालोद आ रही थी इसी दौरान गुरुर थाना क्षेत्र बालोद-गुरुर राष्ट्रीय राजमार्ग ग्राम भरदा के पास हाईवा ट्रक की शिकार हो गई. इस घटना मे शिक्षिका नीता बघेल की मौके पर दम तोड़ दी वही शिक्षिका मीनू साहू गम्भीर रूप से घायल है जिन्हे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया. घटना के बाद गुरुर पुलिस मौके पर पहुंच पूरे मामले की जांच कार्रवाई में जुट गई है।
Nbcindia24
More Stories
CG बड़ी खबर: बालोद सियादेवी मंदिर में बड़ा हादसा टला, रपटापुल पार करते बहे दो युवक..?Video
बड़ी खबर बालोद: दल्ली राजहरा थाना में पदस्थ ASI ने फांसी लगाकर की आत्महत्या।
बालोद की लखपति दीदी खिलेश्वरी को दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस पर विशेष अतिथि का सम्मान