Nbcindia24/वीरेंद्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा। भारत सरकार आवसन एवं शहरी मंत्रालय के निर्देश पर राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित स्वच्छ उत्सव के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन पूरे देश भर में किया जा रहा है।इसी क्रम में नगर पालिका परिषद दलीराजहारा में स्वच्छ मशाल मार्च जीरो वेस्ट इवेंट एवं मोबाइल के फ़्लैश लाइट और टार्च की सहायता से स्वच्छ मशाल मार्च रैली निकाली गई। जिसमें शहर के नागरिकों को शहर को कचरा मुक्त बनाने, घरों से निकलने वाले कचरों को अलग अलग पृथक्करण कर कर देने, प्रतिबंधित प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने एवं जीरो वेस्ट इवेंट को बढ़ावा देने के माध्यम से जानकारी दी गई और उसके प्रति जागरूकता अभियान चलाया गया, जिसमे नगर पालिका अध्यक्ष शिबू नायर , मुख्य नगर पालिका अधिकारी शीतल चंद्रवंशी , उप अभीयंता राकेश पाठक, स्वच्छता प्रभारी सतीश चंद्राकर , एनयूएलएम के मिशन मैनेजर केतन नायक, स्वच्छ भारत मिशन के पीआईयू राम गोपाल सिन्हा ,सामुदायिक संगठक उमेश्वरी नेताम, हेमलता बघेल, सीआरपी श्लक्ष्मी सिन्हा, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के स्वयं सहायता समूह, समस्त स्वच्छता दीदी, स्वच्छता कमांडो, एवं समस्त कर्मचारियों के साथ आम नागरिक भी उपस्थित रहेl
नगर पालिका परिषद दलीराजहारा में निकली स्वच्छता मशाल मार्च।

Nbcindia24
More Stories
CG बड़ी खबर: बालोद सियादेवी मंदिर में बड़ा हादसा टला, रपटापुल पार करते बहे दो युवक..?Video
बड़ी खबर बालोद: दल्ली राजहरा थाना में पदस्थ ASI ने फांसी लगाकर की आत्महत्या।
बालोद की लखपति दीदी खिलेश्वरी को दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस पर विशेष अतिथि का सम्मान