Nbcindia24/वीरेंद्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा। डौंडीलोहारा विधानसभा क्षेत्र के डौंडी ब्लॉक में छत्तीसगढ़ शासन के महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री अनिला भेड़िया आज डौंडी ब्लॉक के विभिन्न गांवों में भूमिपूजन एवम लोकार्पण तथा जनसंपर्क कार्यक्रम में सम्मिलित हुई । जिसमे सबसे पहले ग्राम बोरीद के पंडवान देव मंदिर में दर्शन करने पहुंची और वहा के ग्रामीणों से चर्चा की तत्पश्चात ग्राम कुर्रूभाट में ग्रामीणों से मिलकर वहा के समस्यायों से रूबरू हुए जिसमे ग्रामीणों के मांग पर मंत्री ने सामुदायिक भवन की घोषणा की उसके बाद ग्राम धोबनी अ में जनसंपर्क की और गोंडवाना भवन के लिए भूमिपूजन की। ग्राम पुत्तरवही में जनसंपर्क कर वहा के ग्रामीणों के मांग को जल्द पूरा करने के लिए आश्वस्त की । ग्राम चिपरा में 2 करोड़ के लागत से पुल निर्माण एवम 6 लाख के लागत से हल्बा सामुदायिक भवन के लिए भूमिपूजन कार्यक्रम में सम्मिलित हुई। ग्राम जुनवानी में महिला सामुदायिक भवन का लोकार्पण एवम ग्राम रजही में उपस्वास्थ के लिए भूमिपूजन की ग्राम भर्रीटोला -43 में ग्रामीणों से मिलकर जनसंपर्क की एवम अंतिम में ग्राम कुसुमकसा में शीतला मंदिर में पूजा अर्चना करके प्रदेश के खुशहाली के लिए कामना की। मंत्री के द्वारा जनसंपर्क के दौरान छत्तीसगढ़ शासन के जनहितकारी योजनाओं को ग्रामीणों को विस्तार पूर्वक बताया गया। कार्यक्रम में मंत्री प्रतिनिधि पीयूष सोनी , ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कोमेश कोर्राम, ऊर्दू अकादमी बोर्ड के सद्स्य शब्बीर खान, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष पुनीत सेन, ब्लॉक के महामंत्री कैलाश राजपूत, अल्पसंख्यक कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अतीक कुरेशी, ब्लॉक कांग्रेस सचिव कोमलेंद्र चंद्राकर, जनपद पंचायत सद्स्य यश राणा, टीकम नेताम, यूवा कांग्रेस विधानसभा उपाध्यक्ष रविकांत देशमुख, एवम शोएब रजा, शाहरुख खान, मोनू सिन्हा, कैलाश ठाकुर,मयंक गंगराले, बेलसिंह रावटे, एवम समस्त ग्रामीण जन उपस्थित रहे।
मंत्री अनिला भेड़िया आज डौंडी ब्लॉक के विभिन्न गांवों में भूमिपूजन एवम लोकार्पण तथा जनसंपर्क कार्यक्रम में सम्मिलित हुई।

Nbcindia24
More Stories
BALOD: लाटाबोड़ से जिले में समाधान शिविर का आगाज, कल 06 मई को ग्राम खलारी में होगा आयोजित
जिला पंचायत अध्यक्ष की पहल से टोटापारा को मिला पेयजल राहत,नए हैंडपंप से ग्रामीणों में खुशी की लहर
क्षेत्रीय विकास के मुद्दों पर जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुड़ामी से प्रतिनिधिमंडल ने की चर्चा