छत्तीसगढ़ / बालोद जिले के गांव-गांव से कांसा लेकर राजधानी रायपुर के बूढ़ा तालाब में 71 फिट ऊंचा बूढ़ादेव की प्रतिमा स्थापित करने छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना का महामहोत्सव जारी है। बालोद जिले के सेनानियों की टोली इन दिनों बूढ़ादेव रथ लेकर तहसील क्षेत्र के गांवों में पहुंच कर लोगों से अपील कर रहे हैं कि कांसा, तांबा से बनी घर की पुरानी चीजे या बर्तन दान किया जाए। जिससे ऐतिहासिक बूढ़ादेव की प्रतिमा स्थापित की जा सके। प्रदेशभर से निकली बूढ़ादेव रथ यात्रा का यह दूसरा चरण है, 2022 में पहले चरण का आयोजन छत्तीसगढ़ के गांवों से ग्राम देवता की मिट्टी संग्रहित कर बूढ़ा तालाब में चबूतरा बनाया गया है और अब दूसरे चरण का महाअभियान कांसा दान की अपील के साथ है।
छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना के जिला सहसंयोजक चंद्रभान साहू ने बताया कि मुख्य बूढ़ादेव रथ पूरे प्रदेशभर में भ्रमण कर रही है जो बूढ़ा तालाब से निकलकर 8 अप्रैल को बूढ़ा तालाब पहुंचेगी, छत्तीसगढ़ के गांवों में बूढ़ादेव यात्रा को लेकर संगठन के सेनानी सक्रिय हैं और लगातार धरातल पर मेहनत कर रहे हैं।
ज्ञातव्य है की आज से लगभग 800 साल पहले राजा रायसिंह जगत ने विशाल बूढ़ा तालाब का निर्माण कराया था और बूढ़ादेव को तालाब के बीचो बीच स्थापित किया था जो लगातार अनदेखी का शिकार होती रही है जिसपर छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना और सर्व छत्तीसगढ़िया समाज द्वारा एक महाउदीम के माध्यम से ये बीड़ा उठाया गया है जो लगभग पूरी होने की कगार पर है 8 अप्रैल को राजधानी रायपुर में एक भव्य समारोह के साथ ही इस महायात्रा का समापन होगा।
बालोद जिले में बूढ़ादेव रथ लगातार लोगों से कांसा दान की अपील के साथ ही 8 अप्रैल को बूढ़ा तालाब रायपुर पहुंचने आग्रह कर रहे हैं, बूढ़ादेव यात्रा रथ में जिला संयोजक शशिभूषण चंद्राकर, जिला सह संयोजक चंद्रभान साहू, देवेंद्र साहू, डी देशमुख,बालोद ब्लाक अध्यक्ष सुभाष साहू, राजू साहू, प्रकाश निषाद, दानी साहू, केदार साहू, नरेंद्र साहू, खोमन साहू, चम्मन साहू, झम्मन साहू, कामता साहू, जय सिन्हा, सोनू चंद्राकर, दुलार सिंह, आदित्य साहू, इमेश साहू, जीतू साहू, दीपक सहारे, मिथलेश तारम, सूरज सेमरे, लोकेश निषाद, चुन्नू साहू, राहुल मानिकपुर, युवराज पटेल, हेमंत साहू, नेमेश ठाकुर, रूपेश साहू, करण निषाद, राजू सिन्हा, अश्विनी ठाकुर, हरीश देवांगन, बीरेंद्र देवांगन सहित गांव के सेनानियों की टीम लगातार इलाके में सक्रिय हैं और लोगों से कांसा दान ले रहे हैं।
More Stories
प्रधानमंत्री आवास योजना में लापरवाही पर बड़ी कार्यवाही, कमिश्नर ने बड़ेराजपुर के जनपद सीईओ को किया निलंबित
पिकअप से गांजा तस्करी करते पकड़ाया आरोपी,पिकअप से 83 किलो गांजा जप्त
नक्सलियों ने किया आईडी ब्लास्ट,जवान सहित वाहन चालक शहीद