दुर्गा अष्टमी के पावन अवसर पर मातृशक्ति बहनों द्वारा सामूहिक नृत्य का भक्तिमय आयोजन

दंतेवाड़ा/ की लोह नगरी किरंदुल में श्री दुर्गा महाष्टमी के पावन अवसर पर बैलाडीला देवस्थान समिति और गायत्री परिवार के संयुक्त तत्वाधान में नगर में पहेली बार सम्माननीय मातृशक्तियों एवं बहनों द्वारा माता रानी को समर्पित सामूहिक नृत्य का भक्तिमय आयोजन किया गया पूरा नगर भक्ति रस में डूब गया।

चैत्र नवरात्रि श्री दुर्गा महाष्टमी के पावन अवसर पर बैलाडीला देवस्थान समिति श्री राघव मंदिर एवं गायत्री परिवार किरंदुल के संयुक्त तत्वावधान में किरंदुल नगरपरिवार की मातृशक्तियों एवं बहनों द्वारा श्री राघव मंदिर परिसर में सांस्कृतिक लोक कला को प्रदर्शित करते हुए माता रानी को समर्पित बेहद आकर्षक सामूहिक नृत्य की प्रस्तुति दी गई। नगर के हृदय स्थल पर स्थित आस्था श्रद्धा के प्रमुख केंद्र श्री राघव मंदिर परिसर में आयोजित इस अलौकिक धार्मिक प्रस्तुति में जस गीत, सुआ गीत की धुन पर परम्परागत छत्तीसगढ़ी नृत्य एवं तांडव नृत्य की अद्भुत प्रस्तुति दी गई, जिसकी मंदिर परिसर में सैकडों की तादाद में उपस्थित सभी आयु वर्ग के श्रद्धालुजनों द्वारा मुक्तकंठ से सराहना की गई। नगरपरिवार के सभी समाजों की मातृशक्तियों एवं बहनों ने अपने अपने समाज का प्रतिनिधित्व कर इस धार्मिक माहौल में अनेकता में एकता का दिव्य दर्शन भी कराया। इस बेहतरीन प्रस्तुति नृत्य निर्देशिका एवं शिक्षिका सुशीला भास्कर के मार्गदर्शन में द्वारा किया गया। माता के नौ रूपों के रूप में नव्या नवेली बाघ, धानी हलधर, योशिता देवांगन, अधविका, नोवांशी साहू, जश्वी साहू, श्रुति, अदिति, दिव्यंका ने भक्तजनों को दर्शन दिया। बैलाडीला देवस्थान समिति के सचिव ए. के. सिंह, प्रधान पुजारी सत्येंद्र प्रसाद शुक्ल, डी पी डेहरिया के करकमलों से समस्त प्रतिभागी मातृशक्तियों को स्मृति चिन्ह, श्रीफल एवं दुर्गा चालीसा भेंट कर सम्मानित किया गया ।

Nbcindia24

You may have missed