जन मुक्ति मोर्चा छत्तीसगढ़ ने मनाया शहीद दिवस ।

Nbcindia24/ वीरेंद्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा। बुधवार को दोपहर 01 बजे जन मुक्ति मोर्चा छत्तीसगढ़ के सैकड़ों कार्यकर्ता माइंस ऑफिस गेट के पास आन्दोलन स्थल दल्ली राजहरा पर एकत्रित होकर शहीदे आजम भगत सिंग, शहीद राजगुरु, शहीद सुखदेव  के शहादत को एक संकल्प दिवस के रूप में मनाया । जिसमें सर्व प्रथम जन मुक्ति मोर्चा छत्तीसगढ़ के साथी दोपहर 01 बजे पंडाल पर एकत्रित होकर शहीद भगत सिंह, राजगुरू और सुखदेव के छाया चित्र पर रंग गुलाल लगा कर कार्यक्रम की  शुरुवात किया गया । तीनो वीर शहीदो को श्रद्धांजलि दिया गया और कॉमरेड बसन्त रावटे (सचिव, जन मुक्ति मोर्चा) ने अपना विचार व्यक्त किये.। मंच सन्चालन कॉमरेड ईशवर निर्मलकर ने किया।.इस कार्यक्रम में यादराम कोर्राम, अनिल दास, रूपा साहू, नवल चन्द्राकर, संजय सिंग, ललित गेडाम, तरुण उर्वशा, के साथ साथ सैकड़ो जन मुक्ति मोर्चा छत्तीसगढ़ के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Nbcindia24

You may have missed