Nbcindia24/ वीरेंद्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा। भारत मे अपनी रेल का जाल बिछाने वाला भिलाई इस्पात संयंत्र आज भारत का एक उपक्रम है भिलाई इस्पात संयंत्र को भरपूर मात्रा मे लोह अयस्क रा मटेरियल देने ओर संयंत्र को निरंतर चलाने के लिए दल्ली व राजहरा लोह अयस्क खदान एक जीवन दायनि खदान है जहा हजारो मजदूरो का रोजी रोटी मिट्टी से चलता है जो एक रेल ओर सेल के लिए एक मिल का पत्थर सबित कर चुका है जहा हजारो मजदूर अपने श्रम से संयंत्र के लिए कन्धे से कन्धे मिलाकर एक जटील भारत का निर्माण कर रहे है । जहा खदाने मे बी.ई.एम.एल भारत अर्थ मूवर्स के मशीन का भी योगदान सराहनी है जो हर कार्य को सरल रूप से कम समय मे काम कर के देने मे योगदान देती है ।बी.एस.पी.दलली व राजहरा मांइस मे डोजर.डमफर. एकसेवेटर. ग्राइंडर मशीने जो उत्पादन को उच्च क्षमता ओर उत्पादन मे सहयोग कर भिलाई इस्पात संयंत्र का खदानो मे सहयोग करती है समय समय मे बी.एस.पी के आधिकारिक खदानो मे उत्पादन को लेकर मशीनो किय बढोतरी कर हर कार्य को संभव रूप से सार्थक परिणाम देते है । उत्खनन कार्य के लिए आज राजहरा मांइस मे बी.ई.एम.एल लिमिटेड BE 1000 सावल का उदधाटन दल्लीमांइस के सी .जी .एम.बी .आर.गहरवार. राजहरा मांइस जी .एम.श्रीकात..जी .एम.नडेस. विपिन . बी.ई.एम.एल लिमिटेड जिला प्रबंधक .ओंकार नाथ .मार्क इंचार्ज निशांत कुमार बी.एस.पी .दल्ली व राजहरा मांइस के उच्च अधिकारीगण. सोनाराम बास्के. एमेनएल राॅय.राकेश सिंह. आनंद भैया.आर .के.गर्ग. आदर्श श्रीवास्तव. अजय चतुर्वेदी. अमोल बेले. कपिल नायडू.सियाराम ध्रुव आशाराम ठाकुर सभी आधिकारिकगण के उपस्थित मे सी.जी.एम.बी.आर गहरवार ने रिबन काट कर मशीन को मांइस के उत्पादन के लिए अपरेटर कुलदीप को मांइस मे खदान रवना किया।
मुख्य महा प्रबन्धक बी.आर गहरवार ने रिबन काट कर मशीन को मांइस के उत्पादन हेतु खदान रवाना किया।
Nbcindia24
More Stories
कोंडासांवली के ग्रामीणों को देख भावुक हुई दीपिका पीएम मोदी से सुविधा पहुंचाने की अपील
प्रधानमंत्री आवास योजना में लापरवाही पर बड़ी कार्यवाही, कमिश्नर ने बड़ेराजपुर के जनपद सीईओ को किया निलंबित
पिकअप से गांजा तस्करी करते पकड़ाया आरोपी,पिकअप से 83 किलो गांजा जप्त