Nbc India 24/दिल्ली/आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर सीआरपीएफ की 75 महिला राईडर्स दिल्ली से छत्तीसगढ़ बाइक से यात्रा पर निकलकर रायपुर के आरंग पहुँची है.जहाँ पर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के सम्मान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया.जिसमे भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल, धमतरी विधायक रंजना साहू ने महिला राईडर्स को हरी झंडी दिखाकर जगदलपुर लिए रवाना किया गया.इस दौरान स्थानीय लोगो ने महिला राईडर्स का फूलों की वर्षा कर रवाना किया गया.।
दरअसल केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल द्वारा महिला सशक्तिकरण और समग्रता के संदेश को फैलाने के लिए अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर 9 मार्च से 25 मार्च तक इंडिया गेट नई दिल्ली से जगदलपुर छत्तीसगढ़ आगरा,ग्वालियर, शिवपुरी,भोपाल,नागपुर,भंडारा,रायपुर कोंडागांव एवं जगदलपुर तक महिला सीआरपीएफ बाइक रैली का आयोजन किया गया है…रैली के दौरान सीआरपीएफ की महिला राइडर्स स्थानीय लोगों महिलाओं जिसमें स्कूलों एवं कालेजों के युवाओं और छात्र भी शामिल है…उनके साथ बातचीत कर उन्हें बल में शामिल होने के लिए प्रेरित कर रही है..आजादी के अमृत महोत्सव के स्मरण में महिला बाइक अभियान रैली में 75 महिलाएं शामिल है…जो 40 बाइक पर भाग ले रही है…इसी क्रम में देश के हम हैं रक्षक…महिला बाइक रैली…आरंग पहुँची है….जहाँ पर केंद्रीय रिजर्व पुलिस ने महिला राईडर्स के सम्मान में कार्यक्रम आयोजन किया गया…जिसमे भाजपा विधायक ब्रजमोहन अग्रवाल, धमतरी विधायक रंजना साहू महिला राईडर्स को हरी झंडी दिखाकर जगदलपुर के लिए रवाना किया..ब्रजमोहन अग्रवाल की माने तो देश की रक्षा में लगे महिला राईडर्स ने बाइक रैली निकला है जिसमे महिला और बच्चियों को प्रेरणा देने का काम किया है..1900 किमी का सफर तय कर नक्सल इलाके बस्तर पहुँचेगी…जिसमे ये संदेश देगी की महिलाएं भी देश की सुरक्षा के लिए और आतंक को समाप्त करने के लिए किसी से कम नहीं है महिला राइडर्स में शामिल सभी लोगों का स्वागत करने की बात कही है..
बता दे कि पुलिस बल की महिला डेयरडेविल्स ने 9 मार्च से शुरुआत की है…जो 25 मार्च तक चलेगी…ये बाईक रैली करीब 1900 तक का सफर तय करेगी…254 केरिपुबल कार्मिकों की ताकत के साथ 34 वाहन और 38 बाइको का एक दल होगा जिसमें केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की महिला राइडर्स स्थानीय लोगो ,स्कूलों एवं कालेज की महिलाओं युवाओ और छात्रों सहित सभी लोगो को उत्त्साहित किया जा रहा है।।
More Stories
प्रधानमंत्री आवास योजना में लापरवाही पर बड़ी कार्यवाही, कमिश्नर ने बड़ेराजपुर के जनपद सीईओ को किया निलंबित
पिकअप से गांजा तस्करी करते पकड़ाया आरोपी,पिकअप से 83 किलो गांजा जप्त
नक्सलियों ने किया आईडी ब्लास्ट,जवान सहित वाहन चालक शहीद