Nbc India 24/बस्तर/ बस्तर मुख्यालय जगदलपुर शहर में विश्व हिंदू परिषद व सनातन धर्म महासभा के महिलाओं ने चैत्र नवरात्र के प्रथम दिवस जगदलपुर शहर के मुख्य सड़क मार्गो पर स्कूटी रैली निकालकर सनातन धर्म के भाव का प्रदर्शन किया।
आयोजित इस कि शुरुआत जगदलपुर शहर के दन्तेश्वरी मंदिर में पूजा अर्चना कर प्रारंभ की गई इस मौके पर बड़ी सँख्या शहर की महिलाओं ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। पूरे शहर में जय श्री राम के नारे लगते हैं व भगवामय माहौल रहा और वन्ही दूसरी ओर चौक चौराहों पर महिलाओं के स्कूली रैली का स्वागत किया गया।
Nbcindia24

