Nbc India 24/ छत्तीसगढ़ नारायणपुर – नक्सलियो ने सड़क निर्माण कार्य मे लगी वाहनों को किया आग के हवाले ,एक ट्रैक्टर ,एक पिकअप ,सहित मिक्सर मशीन को किया आग के हवाले ,
खोडग़ांव अंजरेल माइन्स के स्कूल पारा में नक्सलियो ने की आगजनि माइंस के विरोध में लगातार नक्सली बैनर पोस्टर लगाना,मार्ग अवरुद्ध करना व आगजनी जैसे घटना को अंजाम दे रहें हैं,खोड़गॉव में भिलाई स्पात संयंत्र की लौह खदान संचालित है, नारायणपुर जिले के थाना भरण्डा की पूरा मामला है जहां नक्सलियों ने एक बार फिर आगजनी कि घटना को अंजाम दिया है।
Nbcindia24

