Nbc India 24/राजेन्द्र बाजपेयी जगदलपुर/नगर निगम के सफाई कर्मचारी जो पूरे शहर का कूड़ा करकट रोजाना उतझा नगर को साफ रखने का पुनीत कार्य करते हैं उनके पैर पखार उन्हें सम्मानित किया गया ।
आज नवरात्र यानी नारी शक्ति का दिन है । ऐसे में नारी की महत्ता को प्रतिपादित करने के लिए इस शुभ दिन का चयन किया गया और यह साबित किया गया कि अंतरिक्ष से लेकर घर के कचरे को उठाने में भी नारी शक्ति कोई परहेज नहीं करती क्योंकि उंनकी नजरों में काम कोई छोटा बड़ा नहीं होता
वास्तव में ये सफाई कर्मी बिना नागा अवकाश के दिनों में भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हैं । घर घर जाकर घरों से निकले कचरे को ढोकर कचरा वाहन में डाल उसे शहर के बाहर निर्धारित स्थल तक पहुंचाते हैं ।
Nbcindia24
More Stories
CG बड़ी खबर: बालोद सियादेवी मंदिर में बड़ा हादसा टला, रपटापुल पार करते बहे दो युवक..?Video
बड़ी खबर बालोद: दल्ली राजहरा थाना में पदस्थ ASI ने फांसी लगाकर की आत्महत्या।
बालोद की लखपति दीदी खिलेश्वरी को दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस पर विशेष अतिथि का सम्मान