Breaking
Wed. Nov 19th, 2025

Nbcindia24/वीरेंद्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा। विगत दिनों भारतीय मजदूर संघ का एक प्रतिनिधिमंडल महाप्रबंधक नगर प्रशासन व्ही के श्रीवास्तव से मिलकर राजहरा खदान समूह में चल रहे सुरक्षा गार्ड के ठेके में हो रही अनियमितता की शिकायत की और और तत्काल कार्रवाई करने का अनुरोध किया। प्रतिनिधिमंडल में शामिल भारतीय मजदूर संघ के जिला मंत्री मुश्ताक अहमद ने बताया कि ठेकेदार द्वारा ठेका के शर्तें का खुलेआम उल्लंघन किया जा रहा है मगर आपरेटिंग आथरेटी नवीन कुमार जैन डीजीएम भिलाई और नगर प्रशासन विभाग द्वारा किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं की जा रही है जोकि खेदजनक है। जिला मंत्री मुश्ताक अहमद ने बताया कि जब से सुरक्षा गार्ड का ठेका चल रहा है आये दिन कुछ न कुछ विवाद होते रहता है मगर भिलाई में बैठे आपरेटिंग आथरेटी द्वारा किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं की जाती है जो बहुत सी शंकाओं को जन्म देता है।और राजहरा नगर प्रशासन विभाग की स्थिति तो काफी हास्यास्पद है ये किसी प्रकार की कार्यवाही करने में तो सक्षम नहीं है मगर ठेकेदार के वेतन भुगतान लिए पूरी तत्परता दिखाते हैं और सुरक्षा गार्डों के हाजिरी को प्रमाणित कर समय से भेजते हैं ईनको तो उच्च प्रबंधन ने पोस्टमैन बनाकर रख दिया है जिनका काम सिर्फ चिठ्ठी पहुंचाने तक शिमित है।और उसमें भी बहुत बड़ा खेल है नगर प्रशासन विभाग को प्रमाणित हाजिरी आपरेटिंग आथरेटी  को भेजना चाहिए मगर ये भेजते हैं ठेकेदार को और तो और ठेकेदार द्वारा दिए हाजिरी को आपरेटिंग आथरेटी सही मानते हुए ठेकेदार का भुगतान भी करवा रहे हैं जोकि जांच का विषय है। संघ ने महाप्रबंधक नगर प्रशासन से निम्न बिंदुओं पर तत्काल कार्रवाई करने का अनुरोध किया है और कहा कि आपरेटिंग आथरेटी नवीन कुमार जैन को राजहरा बुलाकर बैठक करवाई जाए जिससे जो अधिकारी निर्णय लेने में सक्षम हो वह कार्यवाही कर सकें।
1, राजहरा खदान समूह में कार्यरत सुरक्षा गार्डों को तीन माह से वेतन नहीं मिला है इसलिए तत्काल सुरक्षा गार्डों का विभागीय भुगतान किया जावे।
2, राजहरा खदान समूह में कार्यरत सुरक्षा गार्डों का ठेका भिलाई से न निकल कर राजहरा से ही निकाला जावे।
3, राजहरा खदान समूह में कार्यरत सुरक्षा गार्डों वेतन भुगतान संबंधी अनापत्ति प्रमाणपत्र राजहरा कार्मिक विभाग द्वारा दिया जावे।
4, राजहरा खदान समूह में कार्यरत सुरक्षा गार्डों को वेतन मिला की नहीं कम मिला की ज्यादा ईसको भिलाई कार्मिक विभाग द्वारा जांच नहीं किया जाता है।और बिना किसी जांच के भिलाई कार्मिक विभाग द्वारा ठेकेदार का भुगतान करना समझ से परे है।
5, नाईट एलाउंस सुरक्षा गार्ड के सभी पोस्ट पर दिया जावे ।जिस पर नगर प्रशासन महाप्रबंधक ने अपनी सहमति दी है।
6, राजहरा खदान समूह में जितने पोस्ट के लिए सुरक्षा गार्ड की भर्ती की जानी थी उतने पोस्ट पर गार्ड लगे हैं कि नहीं यह भी जांच का विषय है।
7, सुरक्षा गार्डों का ड्यूटी चार्ट नगर प्रशासन विभाग द्वारा नहीं बनाया जाता है जोकि बहुत बड़ी त्रुटि है इसपर आपरेटिंग आथरेटी  बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रहें हैं जिससे सही तरीके से सुरक्षा गार्डों का ड्यूटी चार्ट नहीं बन पा रहा है।
8, अभी तक आपरेटिंग आथरेटी  द्वारा ठेकेदार का कितना पेनेल्टी काटा गया है इसकी जानकारी भी नहीं दी जा रही है।
9, ठेकेदार द्वारा हर माह सुरक्षा गार्डों को कम वेतन भुगतान किया जा रहा है और भिलाई कार्मिक विभाग उसके बाद भी ठेकेदार को वेतन भुगतान के लिए अनापत्ति प्रमाणपत्र जारी कर रहा जोकि जांच का विषय है।
10, ठेकेदार द्वारा ठेका शर्तों के अनूरूप अभी तक सुरक्षा गार्डों को सुरक्षा समाग्री नहीं दिया गया है मगर उसके बाद भी आपरेटिंग आथरेटी द्वारा ठेकेदार के ऊपर किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं की गई है जोकि खेदजनक है संघ की मांग है कि ठेकेदार के पेमेंट से पैसा काटकर सुरक्षा गार्डों को सुरक्षा समाग्री दिया जावे।
11, सुरक्षा गार्डों के लिए ड्यूटी पोस्ट ठेकेदार द्वारा नहीं बनाया गया है, सुरक्षा गार्डों को ड्रेस नहीं दिया गया है।
12, ठेकेदार द्वारा सुरक्षा गार्डों को पेमेंट स्लीप नहीं दिया जाता है और भिलाई कार्मिक विभाग द्वारा किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं होती है जोकि चिंताजनक है।
13, ठेकेदार को आदेशित किया जावे की सभी सुरक्षा गार्डों का वेतन भुगतान माह की 10 तारीख तक किया जावे।
14, अगस्त से दिसंबर तक मांईस एलाउंस और नाईट एलाउंस में सभी गार्डों को कम भुगतान किया गया है।
संघ के प्रतिनिधिमंडल ने नगर प्रशासन के महाप्रबंधक से अनुरोध किया है कि इन सभी बिंदुओं पर तत्काल कार्रवाई नहीं की जाती है तो भारतीय मजदूर संघ नगर प्रशासन विभाग का घेराव करेगा और जरूरत हुई तो भिलाई जाकर नवीन कुमार जैन जो इस ठेके के आपरेटिंग आथरेटी है उनके कार्यकाल का भी घेराव करेगा। प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से जिला मंत्री मुश्ताक अहमद, उपमहासचिव केन्द्रीय लखनलाल चौधरी, राजहरा शाखा के अध्यक्ष किशोर कुमार मायती, सुरक्षा गार्ड विवेक पांडेय, भीमसेन यादव, हरिवंश जयसवाल अर्जुन राय,सोनू ठगेल,भोमेन्द्र सहारे एवं अन्य सुरक्षा गार्ड शामिल थे।

 

Nbcindia24

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed