Nbc India 24/मुंगेली/ओलावृष्टि , आधितूफ़ांन एवं बेमौसम बरसात से किसानों की फसल को हुई भारी नुकसान,,फसल नुकसानी की सर्वे कराने एवं शासन से मुआवजे की किसान कर रहे है मांग,,,
जिले में बीती रात तेज आंधी तूफान , भारी ओलावृष्टि एंव बेमौसम बारिश से किसानों के फसल को भारी नुकसान हुआ है किसानों के खेतों में लगे सब्जी जैसे टमाटर, मिर्ची , भाजी , गोभी,बैगन,मूली,आदि की फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई है ओले के पड़ने से इन फसलों के फूल — फल पूरी तरह फट चुके है और टूटकर गिर गए हैं ।
वही कई किसानों एंव शासकीय उद्यानकी द्वारा लगाए गए आम के पौधों की सारी फले तेज आंधी और तूफान से झड़ चुके हैं इसी तरह किसानों की रबि की फसल चना, गेंहू,तुअर,मसूर एंव धनियां की फसलें तेज आंधी एंव भारी ओला ओलावृष्टि से भारी नुकसान हुआ है किसानों ने शासन से अपील किया है कि उनकी फसलों की नुकसानी का सर्वे कराया जाय तथा उचित राहत राशि किसानों को शासन द्वारा दिया जाय ।
वही उद्यानकी विभाग के सहायक संचालक ने बताया कि राजस्व एंव कृषि विभाग को फसलों के नुकसानी सर्वे करने का आदेश कलेक्टर द्वारा दिया जा चुका हैं जल्द ही रिपोर्ट आ जाने के बाद किसानों की हुई नुकसानी की अनुमानित लागत की जानकारी शासन को दे दी जायेगी तथा शासन से प्राप्त मार्गदर्शन अनुसार कार्यवाही किया जाएगा ।
More Stories
मोर दुआर, साय सरकार महाअभियान” के तहत आवास प्लस 2.0 सर्वेक्षण जारी
गरीबों को पक्के आशियाने दिलाने जिला अध्यक्ष श्री मुंडामी का जमीनी सर्वे, ग्रामीणों में दिखा उत्साह
हितवार ग्रामीणों ने पेयजल समस्या से जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुंडामी को कराया अवगत, समाधान की दिशा में उठे ठोस कदम