पैसे चुराने गैस कटर से काट रहे थे ATM अचानक आ धमकी पुलिस पहुँचे हवालात

Nbc India 24/दुर्ग/छतीसगढ़ के दुर्ग जिले में अन्तर्राज्यीय बैंक एटीएम काटने और चोरी करने वाले गिरोह को रात में घटना के दौरान कुम्हारी थाना प्रभारी और डायल 112 की टीम ने रंगे हाथों घेराबन्दी कर पकड़ा है। यह बालाघाट मध्यप्रदेश का गैंग है जो कि कुम्हारी थाना क्षेत्र में स्थित एचडीएफ़सी बैंक को निशाना बनाकर गैस कटर से काटकर अन्दर दाखिल हुआ था और इसी दौरान पुलिस को सूचना मिलने पर तत्काल घेराबंदी कर इन्हें पकड़ लिया गया है। सुधांशु बघेल थाना प्रभारी कुम्हारी दुर्ग के नेतृत्व में एएसआई मानसिंह सोनवानी, आरक्षक राजकुमार सिंह, देवप्रकाश वर्मा और चालक यशवंत साहू‌ ने रात्रि में गश्त के दौरान अपनी सूझबूझ और दक्ष पुलिसिंग से यह सफलता हासिल की और आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ा है। आईजी दुर्ग आनंद छाबड़ा ने टीम को 10 हजार के पुरस्कार की घोषणा की है।एसपी डाक्टर अभिषेक पल्लव ने बताया कि एचडीएफसी बैंक कुम्हारी का एटीएम काटते हुए 3 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं। तीनों आरोपी बालाघाट मध्य प्रदेश के हैं तथा बिना नंबर की बाइक का इस्तेमाल कर एटीएम पर पहुंचे थे। दुर्ग पुलिस की रात्रि पेट्रोलिंग पार्टी की सतर्कता और त्वरित कार्यवाही के कारण रात दो बजे एचडीएफसी बैंक की शाखा कुम्हारी का एटीएम काटने वाले गिरोह के तीन आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ा गया है। यह गिरोह पूर्व में कई चोरी की घटनाओं में शामिल रहा है। बीती रात्रि 2 बजे के करीब कुम्हारी स्थित एचडीएफसी बैंक के एटीएम को काटते हुए तीन आरोपियों को पकड़ पूछताछ की जा रही है। सभी आरोपी नाबालिग हैं तथा उनकी उम्र 17 से 18 वर्ष के बीच है। ये सभी बिना नंबर की बाईक से एटीएम पहुंचे और मुंह पर गमछा लपेट भीतर प्रवेश कर मशीन काटने का प्रयास कर रहे थे तभी कुम्हारी थाना प्रभारी टीम सहित मौके पर पहुंचे और इन्हें धरदबोचा। ATM में लगे कैमरे ने इन चोरों की करतूतों को कैद किया है ।

 

Nbcindia24

You may have missed