Nbcindia24/वीरेंद्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा । छत्तीसगढ़ प्रदेश कलरी पायटटु संघ के तत्वधान में खेलो इंडिया यूथ गेम की राष्ट्रीय प्रतियोगिता ग्वालियर मध्य प्रदेश में 6 फरवरी से 10 फरवरी तक आयोजित है। जिसमें छत्तीसगढ़ प्रदेश से 10 खिलाड़ी एवं तीन अधिकारी हिस्सा लेंगे जिसमें चार खिलाड़ी दल्ली राजहरा मार्शल आर्ट क्लब के हैं यह चारों खिलाड़ी सोनम साहू निर्मला इंग्लिश मीडियम स्कूल दल्ली राजहरा में कक्षा आठवीं की छात्रा है जो कि चुवा डुकल में हिस्सा लेगी । खिलाड़ी जिया जायसवाल जोकि निर्मला इंग्लिश मीडियम स्कूल में कक्षा आठवीं की छात्रा है यह हाई किक और लागस्टीक में हिस्सा लेगी । दिव्ययानी यादव जोकि डीएवी स्कूल दल्ली राजहरा में क्लास नौवीं की छात्रा है जासमीन साहू कोनडेकसा हाई स्कूल की ग्यारहवीं क्लास की छात्रा है यह दोनों लोंगस्ट्रीक एवं तलवार ढाल में हिस्सा लेंगे अधिकारी के रूप में क्लब की कोच हरबंस कौर छत्तीसगढ़प्रदेश अध्यक्ष लखन कुमार साहू हिस्सा लेंगे चयनित खिलाड़ियों को कलरीपायटटु का विशेष प्रशिक्षण 30 जनवरी से लेकर 5 फरवरी तक दी जाएगी इसके पश्चात राजधानी एक्सप्रेस से 6 तारीख को ग्वालियर के लिए टीम रवाना होगी। बालोद जिला के खिलाड़ी एवं अधिकारीगण कलेक्टर कुलदीप शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक जितेंद्र यादव से सौजन्य भेंट कर खिलाड़ियों ने खेल की विस्तृत जानकारी दी । उपरांत कलेक्टर एवं एसपी ने सभी खिलाड़ियों को अपनी शुभकामनाएं दी एवं इस अवसर पर निर्मला इंग्लिश मीडियम स्कूल की प्राचार्य सब इंस्पेक्टर ए के भास्कर एवं डॉ पूर्णिमा राजपूत एवं गणमान्य नागरिक खेल प्रेमी सभी ने खिलाड़ियों को अपनी शुभकामनाएं यह समस्त जानकारी प्रदेश अध्यक्ष लखन कुमार साहू ने प्रदान की।
खेलो इंडिया यूथ गेम की राष्ट्रीय प्रतियोगिता ग्वालियर मध्य प्रदेश में 6 फरवरी से 10 फरवरी तक आयोजित है। जिसमे छत्तीसगढ़ से 10 खिलाडी हिस्सा लेंगे।

Nbcindia24
More Stories
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने वीर सावरकर की जयंती पर उन्हें किया नमन,वीर सावरकर का जीवन राष्ट्रभक्ति, आत्मबलिदान और वैचारिक दृढ़ता का प्रतीक
पुलिस को मिली बड़ी सफलता 39 लाख के इनामी नक्सली सहित 18 नक्सलियों ने किया समर्पण
दिव्यांग पंडवानी कलाकार को मिला वाद्ययंत्र और बैशाखी, चेहरे में आई खुशी की लहर