@मन की बात सुनने विक्रम धुर्वे धोबनी अ पहुंचे ।
Nbcindia24/वीरेंद्र भारद्वाज/ डौंडी/दल्लीराजहरा। रविवार को सुबह 11:00 बजे डौंडी ब्लाक अंतर्गत शक्ति केंद्र पथराटोला के बूथ क्रमांक 156 धोबनी अ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात कार्यक्रम को देखने के लिए बूथ प्रभारी भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा जिला अध्यक्ष व सांसद प्रतिनिधि विक्रम धुर्वे पहुंचे।विक्रम धुर्वे ने मोदी की मन की बात कार्यक्रम को निरंतर देखने व इससे प्रेरणा लेने की सलाह दी। विक्रम धुर्वे ने कहा की मन की बात सिर्फ कार्यक्रम ही नहीं है बल्की इसको देखने ओर सुनने से हर वर्ग के लोगो को प्रेरणा मिलती है।इस दौरान बूथ अध्यक्ष सीमेश उर्वशा बूथ सचिव टिकेश्वर,ग्राम के जेष्ठ–श्रेष्ठ बसंत,चतुर,हलधर, आत्मा बैसाखु,विजय, देवलाल,अमित मानसिंह,डोमन,नेतराम, चन्नू, महेंद्र, उपस्थित रहे।
More Stories
BALOD: संयोग या सहयोग..? अधिकारी के ऑफिस से निकलते ही जेसीबी और हाईवा में लगा टॉप गेयर
गुरुवार को हुए मुठभेड़ में मारे गये18 लाख के इनामी नक्सलियों की हुई पहचान नक्सलियों का आईईडी एक्सपर्ट को जवानों ने किया ढेर,शव के साथ हथियार भी बरामद
गरियाबंद ब्रेकिंग @ सड़क पर मृत मिला तेंदुआ.वाहन दुर्घटना के चलते मरने की आशंका