राम नाम के बिना जीवन अधूरा:–विक्रम धुर्वे ,दो दिवसीय मानसगान आयोजन में पहुंचे श्री धुर्वे ।

Nbcindia24/ वीरेन्द्र भारद्वाज/ डौंडी/दल्लीराजहरा । राजहरा बाबा विकास समिति द्वारा राजहरा बाबा मंडाई के अवसर पर दो दिवसीय मानस का आयोजन किया गया। मानस गायन महोत्सव के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप विक्रम धुर्वे ( जिला अध्यक्ष भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा व सांसद प्रतिनिधि) विशेष अतिथि के रूप में राकेश द्विवेदी (अध्यक्ष भाजपा मंडल दल्ली राजहरा), विशिष्ट अतिथि श्रीमती शिवांगी ध्रुव ( वार्ड पार्षद) युवराज साहु (अध्यक्ष तहसील साहू संघ), एके ठाकुर,संतोष जैन, लखन साहू, सुमित जैन, आशीष गुप्ता (समाज सेवी) उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि विक्रम धुर्वे ने राजहरा बाबा के जयकारे करते हुए राजहरा बाबा विकास समिति को दो दिवसीय मानस गायन महोत्सव के आयोजन के लिए धन्यवाद दिया और कहा जीवन में अगर कुछ करना है तो राम नाम लेना बहुत जरूरी है श्री राम के बिना हमारा जीवन असफल है।इस दौरान समिति के रामेश्वरम, जीतू,दीपक व राजहरा बाबा विकास समिति के सभी सदस्य उपस्थित रहे।

Nbcindia24

You may have missed