Nbcindia24/ वीरेंद्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा। ग्राम पंचायत अरमुरकसा में कला मंच के अतिरिक्त कक्ष का भूमिपूजन जनपद सदस्य संजय बैंस के मुख्यातिथि में हुआ । कार्यक्रम की अधक्ष्यता सरपंच सरोज बाई बालेंद्र ने की । विशेष अतिथि ग्राम पटेल रतन लाल तारम रहे। सर्व प्रथम अतिथियों के द्वारा पूजा अर्चना कर अतिरिक्त कक्ष का फीता काटकर लोकार्पण किया । ग्राम वासी कला मंच पर अतिरिक्त कक्ष पाकर प्रफूलित हुए अतिथियों का स्वागत सत्कार के पश्चात ग्राम सरपंच सरोज बाई ने कहा की हमारे शीतला मंदिर के कला मंच में कोई रूम नही होने से परेशानी हो रही थी जिसे हमारे जनपद सदस्य संजय बैंस ने पूरा कर दिया। मैं सभी ग्राम वासियों के तरफ से धन्यवाद देती हु। कार्यक्रम को संबोधन करते हुए पुरुषोत्म नायक ने कहा की हम चुनाव के समय बैंस से एक ही मांग अनलिया पारा में कला मंच में एक कमरा की आवश्यकता है हमारे यहा सुख और दुख के कार्यक्रम होता है तो हमारे कोई कक्ष नही है आप ने हमारी बातो को गंभीरता से लिया और आज विकास के माध्यम से हम सबको एक अतिरिक्त रूम मिला है पूरे अरमुरकसा के तरफ से आभार मनाता हु । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यतिथ संजय बैंस ने कहा की सर्व प्रथम आपका सभी का आभार व्यक्त करता हु आपके दिए हुए सम्मान के लिए और मुझे खुशी है की आपने जो मुझसे उम्मीद किए थे उसे पूरा करने में अपने वादा निभाया इस अतिरिक्त रूम बनने से पूरे गांव का काम आएगा हम अपने छोटे बड़े आयोजन अच्छे से कर पाएंगे मां शीतला के आशीर्वाद से अरमूरकसा में चुनाव की शुरुवात किया था आज मां शीतला के आशीर्वाद से ही शीतला मंदिर का कक्ष मिला है पूरे गांव वासी को बधाई हम सब इस एक जुटता का परिचय देंगे तभी गांव का विकास हो पाएगा आप लोगो के गांव में स्ट्रीट लाइट भी नही थी गांव वालो के मांग पर वो भी पूरा हो गया अब जल्द आपको नल के माध्यम से आपके घरों में भी पानी मिलेगा। आभार व्यक्त ग्राम पटेल रतन लाल ने किया। कार्यक्रम का संचालन चैन सिंग ने किया। कार्यक्रम में ग्राम पंचायत के सभी पंच नमक लाल अलेंद्रा नर सिंग सिवाना आशो बाई नायक अनुसुइया पिस्दा सगना बाई अलेंद्र एवम सभी ग्राम वासी उपस्थिति रहे।
Nbcindia24

