ब्लॉक कांग्रेस कमेटी डौंडी के अध्यक्ष कोमेश कोर्राम के नेतृत्व में हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा की शुरू किया गया।

Nbcindia24/ वीरेन्द्र भारद्वाज/ डौण्डी- दल्लीराजहरा। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आदेश अनुसार एवं बालोद जिला कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर  26 जनवरी से ब्लॉक कांग्रेस कमेटी डौंडी के अध्यक्ष श्कोमेश कोर्राम के नेतृत्व में हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा की शुरू किया गया जो डौंडी ब्लॉक के पूरे 108 बूथ में  यह यात्रा पहुंचेगी। पहले चरण में 26 जनवरी को  सल्हाईटोला गौठान से कोटागांव-बरपारा- खुरसुंगियापारा-आड़ेझर-एवम खैरवाही में यह यात्रा पहुंची जिसमे  ग्रामीणों में उत्साह का माहौल देखा गया एवं बढ़-चढ़कर  हाथ जोड़ो कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। इस यात्रा के प्रभारी मंत्री प्रतिनिधी  पीयूष सोनी एवं पूर्व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दल्ली संगीता नायर उपस्थित रहे एवं छत्तीसगढ़ सरकार के योजनाओं को विस्तार पूर्वक ग्रामीणों को बताया गया ।कार्यक्रम में ऊर्दू अकादमी बोर्ड के सद्स्य शब्बीर खान, जिला पंचायत सद्स्य करिश्मा सलामे, जनपद पंचायत अध्यक्ष बसंती दुग्गा, उपाध्यक्ष पुनीत सेन, समस्त जनपद सद्स्य यश राणा, टीकम नेताम, हेमवती कुलदीप, पुष्पा कोमार्रा, रमिता मरकाम, ब्लॉक के महामंत्री कैलाश राजपूत, अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष अतीक कुरेशी, यूवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रशान्त बोकडे, ब्लॉक सचिव कोमलेंद्र चंद्राकर, युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष भरत देवांगन, उपाध्यक्ष रविकांत देशमुख, शोएब रजा, शाहरुख़ खान, कैलाश राज , दिनेश यादव, वरिष्ठ कांग्रेस नेता तुलसी मरकाम, बूढ़ान सिंह उईके, गौतम देवाहरी, जीवन निर्मलकर, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी डौंडी  के समस्त पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता गण  उपस्थित रहें।

Nbcindia24

You may have missed