Breaking
Sat. Nov 22nd, 2025

Nbcindia24/ वीरेंद्र भारद्वाज /दल्ली राजहरा । स्थानीय डी.ए.व्ही. विद्यालय में आज समूहगान स्पर्धा का आयोजन किया गया। जिसमें हंसराज हाऊस ने प्रथम स्थान अर्जित किया। प्रतियोगिता में सभी सदन के बच्चों ने बढ़-चढ़कर अपनी सहभागिता सुनिश्चित किया। इस संबंध में विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती अलका शर्मा ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि 2 दिसम्बर को विद्यालय के मल्टीपर्पस हॉल में इंटरहाऊस समूह गान स्पर्धा में बच्चों ने सहभागिता सुनिश्चित करते हुए अपने-अपने गायन कला कर श्रेष्ठ प्रदर्शन किया। इस इंटरहाऊस प्रतियोगिता में विद्यालय के चारों सदन दयानंद, श्रद्धानंद,
हंसराज एवं विरजानंद के बच्चों ने स्वरूचि से अपनी गायन कला का परिचय देते हुए हिस्सा लिया। आज के समूहगान प्रतियोगिता के निर्णायकगण जो थे वे दल्ली राजहरा नगर के गायन कला में महारत रखने वाले प्रमुख हस्ती हैं। जिनमें सर्वप्रथम श्री शैलेन्द्र भोई संगीत शिक्षक बी.एस.पी. स्कूल क्रं. 2. श्रीमती टी. ज्योति संगीत विशारद एवं वाइस ऑफ छत्तीसगढ़ की विजेता एवं श्रीमती शिल्पा जायसवाल संगीत विशारद एवं इंटरनेशनल म्यूजिक स्पर्धा काठमाण्डू की विजेता प्रतियोगिता का विषय “भक्ति रस” पर बेस्ड था। विरजानंद हाऊस के समूह गान का मुखड़ा था “हमारे साथ श्री रघुनाथ श्रद्धानंद का “छाप तिलक ………नैना भिलाई” के हंसराज का “भर दो झोली” एवं दयानंद हाऊस का
“दमादम मस्त कलंदर” था। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हंसराज सदन द्वितीय स्थान दयानंद सदन, तृतीय स्थान – श्रृद्धानंद सदन एवं चतुर्थ स्थान पर विरजानंद सदन था। स्पर्धा के अंत में सभी निर्णायकों ने प्रतिभागी बच्चों को मार्गदर्शन देते हुए उनका हौसला आफजाई किया । व संगीत सीखने व इस क्षेत्र में खास मुकाम हासिल करने हेतु उन्हें और अधिक परिश्रम करने के लिए प्रेरित किया। निर्णायकों ने अपना बहुमूल्य समय दिया, इसके लिए प्राचार्या श्रीमती शर्मा ने सभी के प्रति आभार प्रगट किया सम्पूर्ण कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय के सीसीए प्रभारी शिक्षकद्वय श्री एल. शिवा आचारी एवं श्री योगेन्द्र त्रिपाठी के सफल निर्देशन एवं चारों हाऊस मास्टर्स एवं कोहाऊस मास्टर्स के सफल मार्गदर्शन में पूर्ण हुआ। कार्यक्रम का सफल संचालन छात्रा राशि चन्द्राकर एवं तूलिका के द्वारा किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के बच्चे एवं शिक्षकगण उपस्थित थे।

Nbcindia24

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed