सांसद प्रतिनिधि व पंचायत उपाध्यक्ष पहुंचे भानुप्रतापपुर उपचुनाव में।

Nbcindia24/वीरेन्द्र भारद्वाज /दल्लीराजहरा ।  छत्तीसगढ़ में उप चुनाव के लहर में लगातार एक मोड़ देखने को मिल रहा है जिसमें सांसद प्रतिनिधि विक्रम धुर्वे व्  चिखलाकसा पंचायत उपाध्यक्ष अब्दुल इब्राहिम सैयद लगातार चुनाव प्रचार कर जनता को प्रेरित करे भाजपा की विकास रणनीति और भाजपा की विकास लहर को बढ़ने के लिए जनता से अपील कर रहे है। शाक्ति केंद्र लोहत्तर बीच पारा भेलवापानी, परभेली में भानुप्रतापपुर के उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी ब्रम्हानंद नेताम के प्रचार प्रसार डोंडी मंडल से मंडल अध्यक्ष मनीष झा नगर पंचायत चिखलाकसा के अध्यक्ष भिखी मसिया पार्षद संजू मानकर, विजय डड़सेना  , महिला मोर्चा के अध्यक्ष रजनी जायसवाल  दल्ली राजहरा मंडल अध्यक्ष राकेश दिवेदी और उनके साथी व ग्राम वासी के साथ गाँव गाँव मे प्रचार करने में जुटे।

Nbcindia24

You may have missed