Nbcindia24/ वीरेंद्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा । जिला पुलिस अधीक्षक जिला बालोद के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री हरिश राठौर एवं नगर पुलिस
अधीक्षक राजहरा कर्ण कुमार उके के मार्गदर्शन में अवैध जुआ, सट्टा, शराब, गांजा के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत 1 दिसम्बर को मुखबीर से सूचना मिलने पर थाना
राजहरा स्टाफ के द्वारा वार्ड क्र० 02 राजहरा में आरोपी किशन बहादुर पिता स्व. राजकुमार नेपाली उम्र 29 वर्ष साकिन वार्ड क्र० 02 दल्लीराजहरा थाना राजहरा जिला बालोद के घर तलाशी करने उसके घर बाड़ी में एक बजारू थैला मे एवं छोटे-छोटे केरी बैग मे रखे कुल मादक पदार्थ गांजा कुल वजन 2564 ग्राम कीमती करीबन 25000 रूपये को आरोपी के कब्जे से जप्त किया। आरोपी के विरूद्ध अपराध धारा 20 (ख) नारकोटिक एक्ट के तहत विधिवत कार्यवाही कर आरोपी किशन बहादुर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया । उक्त अभियान कार्यवाही में थाना राजहरा से निरीक्षक वीणा यादव, सउनि
नंदकिशोर सिन्हा, प्रधान आरक्षक ईश्वर चन्द्राकर, आरक्षक संजय चेलक, भुनेश्वर यादव, धर्मेन्द्र सेन, हेमन्त सलामें की सराहनीय भूमिका रही।
घर में अवैध रूप से बिक्री करने हेतु गांजा रखने वाले एक आरोपी को राजहरा पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल।
Nbcindia24
More Stories
BALOD: संयोग या सहयोग..? अधिकारी के ऑफिस से निकलते ही जेसीबी और हाईवा में लगा टॉप गेयर
गुरुवार को हुए मुठभेड़ में मारे गये18 लाख के इनामी नक्सलियों की हुई पहचान नक्सलियों का आईईडी एक्सपर्ट को जवानों ने किया ढेर,शव के साथ हथियार भी बरामद
गरियाबंद ब्रेकिंग @ सड़क पर मृत मिला तेंदुआ.वाहन दुर्घटना के चलते मरने की आशंका