छत्तीसगढ़ के बस्तर में छुई खदान धंसने से अबतक 7 ग्रामीणों की दर्दनाक मौत. प्रशासन की मौजूदगी में पुलिस और एसडीआरएफ टीम द्वारा लगातार लोगों को मिट्टी से बाहर निकालने युद्ध स्तर चलाया जा रहा रेस्क्यू ऑपरेशन. अबतक रेस्क्यू टीम द्वारा 7 लोगों को बाहर निकाला गया. जिसमे से 5 की मौके पर मौत हो गई थी. तो वही उपचार के लिए ले जाने के दौरान दो घायल की मौत हो गई.अब तक 7 लोगों की मौत हो चुकी है. अन्य दबे ग्रामीणों को जल्द बाहर निकालने की कवायद जारी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार घर लिपाई का काम आने वाले पीली मिट्टी लेने ग्रामीण छुई खदान गए हुए थे. इसी दौरान मिट्टी धंस गया. और ग्रामीण मिट्टी में दब गए. मिट्टी में दबे ग्रामीणों में पुरुष और महिलाए शामिल है।
Nbcindia24
More Stories
BALOD: एक माह पूर्व खरीदा ट्रक चोरी, चोरों ने 6 टायर चोरी कर 13 किलोमीटर दूर जंगल छोड़ा ट्रक।
BALOD: तृप्ति को मिला संजय मंजू बैस का साथ, पूरी पढ़ाई खर्चा उठाने का लिया जिम्मा ।
CG: बालोद जिले में कोदो की खेती का बढ़ता रुझान: कम लागत में अधिक लाभ के लिए किसान हो रहे प्रेरित।