छत्तीसगढ़ के बस्तर में छुई खदान धंसने से अबतक 7 ग्रामीणों की दर्दनाक मौत. प्रशासन की मौजूदगी में पुलिस और एसडीआरएफ टीम द्वारा लगातार लोगों को मिट्टी से बाहर निकालने युद्ध स्तर चलाया जा रहा रेस्क्यू ऑपरेशन. अबतक रेस्क्यू टीम द्वारा 7 लोगों को बाहर निकाला गया. जिसमे से 5 की मौके पर मौत हो गई थी. तो वही उपचार के लिए ले जाने के दौरान दो घायल की मौत हो गई.अब तक 7 लोगों की मौत हो चुकी है. अन्य दबे ग्रामीणों को जल्द बाहर निकालने की कवायद जारी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार घर लिपाई का काम आने वाले पीली मिट्टी लेने ग्रामीण छुई खदान गए हुए थे. इसी दौरान मिट्टी धंस गया. और ग्रामीण मिट्टी में दब गए. मिट्टी में दबे ग्रामीणों में पुरुष और महिलाए शामिल है।
Nbcindia24
More Stories
ग्रामीण समस्याओं के समाधान के लिए जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुड़ामी का ग्राम पंचायतों का दौरा,मानसून पूर्व एंटी-स्नेक वेनम उपलब्ध कराने के निर्देश
शैतान का डर दिखाकर युवती के सीने में चढ़कर इलाज, पसली टूटी, आया अटैक ,मृतका की मां ने कहा इलाज के नाम पर तीन महीने तक बंधक बनाया बाइबिल पढ़ाया
वन विभाग के एक रेंजर पर महिला के साथ छेड़छाड़ गलत नियत डालने का लगाया गंभीर आरोप