Nbcindia24/ वीरेंद्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा । छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस के निर्देशानुशार मंत्री प्रतिनिधि पीयूष सोनी व बालोद जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष प्रशांत बोकडे एवं डोंडी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कोमेश कोर्राम के मार्गदर्शन में युवा कांग्रेस डोंडी लोहारा विधानसभा अध्यक्ष भरत देवांगन के नेतृत्व में विधानसभा स्तरीय भारत जोड़ो पदयात्रा का प्रारंभ डोंडी ब्लॉक के महामाया से प्रारंभ होकर इमलीपारा कुमुड़कट् होते हुए नलकसा में समापन हुआ।
उक्त पदयात्रा में युवा कांग्रेस डोंडी लोहारा विधानसभा उपाध्यक्ष रविकांत देशमुख ,जनपद सदस्य ,कोमलेंद्र चंद्राकर जी , एनएसयूआई पूर्व उपाध्यक्ष दिनेश यादव,युवा कांग्रेस डोंडी ब्लॉक के पूर्व अध्यक्ष गजेंद्र ठाकुर आई टी सेल कांग्रेस के लोकसभा सचिव हेमंत पटेल ,चंदन ठाकुर , निखिल कड़पति,डोमेन सवालकर ,नोमेश रामटेके, चेतन ठाकुर,तोमु , हनी कड़पति , मनीष , , नंदू ,किशन , , कवल सिंघ, ईशु रंगारी,निखिल यादव ,हर्ष ,विकी ,छोटू नेताम ,बेदु त्रिलोचन ,गैन्दूबड़ी संख्या मे युवा कांग्रेसी एवं छेत्रीय जनप्रतिनिधि गण उपस्थित थे महिलाओ एवं बुजुर्गों ने भारत यात्रियों का तिलक लगाकर ,माला पहनाकर स्वागत किया।
More Stories
ग्रामीण समस्याओं के समाधान के लिए जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुड़ामी का ग्राम पंचायतों का दौरा,मानसून पूर्व एंटी-स्नेक वेनम उपलब्ध कराने के निर्देश
शैतान का डर दिखाकर युवती के सीने में चढ़कर इलाज, पसली टूटी, आया अटैक ,मृतका की मां ने कहा इलाज के नाम पर तीन महीने तक बंधक बनाया बाइबिल पढ़ाया
वन विभाग के एक रेंजर पर महिला के साथ छेड़छाड़ गलत नियत डालने का लगाया गंभीर आरोप