शहर का शांति भंग कर माहौल खराब करने वाले के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की मांग को लेकर जन मुक्ति मोर्चा छत्तीसगढ़ ने निकाली रैली।

Nbcindia24/ वीरेंद्र भारद्वाज/ दल्ली राजहरा ।  शान्ति भंग कर शहर का माहौल खराब करने वालो के उपर नियमानुसार कानूनी कार्यवाही करने की मांग को लेकर दल्ली राजहरा शहर जिला बालोद में आज  18 नवम्बर को जन मुक्ति मोर्चा छत्तीसगड़ द्वारा रैली आयोजन कर अपना विरोध प्रदर्शन करते हुए शासन प्रशासन का ध्यान आकर्षण कर, प्रशासन को अपना मांग पत्र प्रेषित किये (ज्ञापन सौपे) ।

सौपे गए ज्ञाप में मांग किया गया है कि दल्ली राजहरा शहर का शांति भंग कर मारपीट गुंडागर्दी करने वालो की गिरफ्तारी कर कड़ी कार्यवाही किया जाए। विगत कुछ महीनों से दल्ली राजहरा शहर में असमाजिक तत्वों का हौसला बुलन्द होते नजर आ रहा है, जिसके परिणामस्वरूप दल्ली शहर का माहौल खराब होते जा रहा है जिसके विरोध मे जन मुक्ति मोर्चा छत्तीसगढ़ ने आज दोपहर 01 बजे जन मुक्ति मोर्चा छत्तीसगढ़ के कृषि कार्यालय से रैली निकाली। यह रैली जन मुक्ति मोर्चा कार्यालय से आरंभ हुई और नगर के मुख्य मार्ग पुरानाबाजार महुआ चौक से होते हुए शहीद वीर नारायण सिंग चौक, नया बाजार गुप्ता चौक, शहीद शंकर गुहा नियोगी चौक बस स्टैंड, श्रम वीर चौक से होकर स्थानीय तहसील ऑफिस पहुंची जन्हा पर अनुविभागीय अधिकारी के नाम ज्ञापन सौपा गया अनुविभागीय अधिकारी की अनुपस्थिति में स्थानीय तहसीलदार को ज्ञापन सौपा गया, ज्ञापन सौपने का बाद रैली जैन भवन चौक, से होते हुए माइंस चौक, से गांधी चौक हो कर वापस जन मुक्ति मोर्चा कार्यालय पहुंच कर समापन किया गया। इस रैली में जन मुक्ति मोर्चा के साथियों के साथ स्थानीय नगरवासी भी सैकड़ो की संख्या में सम्मिलित होकर अपना विरोध जताए.।

Nbcindia24

You may have missed