भाजपा कार्यकर्ता स्व. मनऊराम कोरेटी को श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे भाजपाई ।

Nbcindia24/दल्लीराजहरा / डौंडी । विकासखंड के अंतिम छोर पर बसे ग्राम पंचायत बेलोदा के आश्रित गांव केशवपुर के वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता मनऊ राम कोरेटी के आकस्मिक निधन के पश्चात भाजपा मण्डल डौंडी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता आज  उनके निवास पहुंच कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

, साथ ही घरवालों कों सांत्वना देते हुए ढांढस बंधाया। विदित हो कि केशवपुर निवासी मनउ राम कोरेटी की गांव के ही एक व्यक्ति द्वारा कुछ दिनों पूर्व नृशंस हत्या कर दिया गया। श्रद्धांजली अर्पित करने वालों में मुख्य रूप से मण्डल अध्यक्ष मनीष झा, जिला अनुसूचित जनजाति मोर्चा के अध्यक्ष विक्रम धुर्वे, जिला पंचायत सदस्य होरिलाल रावते, वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता मुरहा राम सेन, नारायण कोला, अमृत कोला, किसान मोर्चा मण्डल अध्यक्ष मितेंद्र वैष्णव, पुर्व महामंत्री भिषम टंडन, पुर्व सरपंच देव नारायण गोटा, टोमेंद्र मंडावी, अजित रावते, उप सरपंच मन राखन सोरी,मुरहा सेन, ठाकुर राम मंडावी,गंगाराम साहू,रामकुमार मंडावी,झाडूराम उइके,घनेंद्र सोरी,अंकलु सोरी, सुंदर लाल कुरेटी,टोमेंद्र मंडावी,वासुदेव कुंजाम,अजीत कोला, अजीत रावटे, सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता व परिवार वाले उपस्थित रहे।

Nbcindia24

You may have missed