Nbcindia24/ वीरेंद्र भारद्वाज/ दल्ली राजहरा । राजहरा थाने के नव पदस्थ नगर पुलिस अधीक्षक कर्ण सिंह उके सोमवार को कार्यभार संभाला।
नगर पुलिस अधीक्षक का स्वागत छत्तीसगढ़ श्रम जीवी पत्रकार संघ दल्ली राजहरा इकाई के सदस्यों द्वारा गुलदस्ता भेट कर किया गया। नगर पुलिस अधीक्षक इसके पूर्व किरन्दुल में पदस्थ थे। उके ने पत्रकारों से चर्चा में कहा कि आपराधिक गतिविधियों में अंकुश लगाना पहली प्राथमिकता होगी,इसके अलावा अनैतिक कार्यो पर भी अंकुश लगाया जाएगा।दल्ली राजहरा के तत्कालीन नगर पुलिस अधीक्षक श्री मनोज तिर्की का स्थानांतरण बेमेतरा हुआ है। इनके स्थान पर श्री उके ने पदभार ग्रहण किया। इस दौरान छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ दल्ली राजहरा इकाई के ब्लाक अध्यक्ष वीरेन्द्र भरद्वाज,जिला उपाध्यक्ष शेखर गुप्ता,ब्लाक उपाध्यक्ष नरेन्द्र खोब्रागडे,सहित संघ के पदाधिकारी उपस्थित थे।
More Stories
पुलिस अधिकारी–कर्मचारियों को उनके उत्कृष्ट कार्य, समर्पण व विशेष प्रयासों के लिए “कॉप ऑफ द मंथ” से सम्मानित करने की पहल ला रही रंग
बीजपुर नक्सली घटना के 48 घण्टों बाद जवानों ने तीन ने किया थी नक्सली ढेर, नक्सलियों के शव सहित ऑटोमेटिक हथियार बरामद
कोंडासांवली के ग्रामीणों को देख भावुक हुई दीपिका पीएम मोदी से सुविधा पहुंचाने की अपील