Nbcindia24/ वीरेंद्र भारद्वाज/ दल्ली राजहरा । छत्तीसगढ़ की नव एवं बहुचर्चित फ़िल्म ‘नवा बिहान’ के कलाकारों का 14 नवम्बर की संध्या दल्ली राजहरा के माथुर सिनेप्लेक्स में आगमन हुवा जहाँ यह फिल्म लगी है।
फिल्म शो के बाद दर्शको के साथ रूबरू हुए।अपने नए फ़िल्म नवा बिहान के प्रोमोशन करने के उद्देश्य से आये थे
,फ़िल्म के मुख्य कलाकार आकाश सोनी, इशिका यादव एवं रवि साहू एवं फ़िल्म के निर्देशक आशीष सुरेंद्र गंजीर व अन्य कलाकार शामिल हुए। पत्रकारों से चर्चा में निर्देशक आशीष सुरेंद्र गंजिर ने बताया कि छत्तीसगढ़ कि नक्सलवाद एवं एक प्रेमी युगल कि प्रेम कहानी की समांतर रेखा को बयां करती ये फ़िल्म छत्तीसगढ़ सिनेमा में एक नया अध्याय की शुरुआत करेगी। यह फिल्म 11 नवम्बर को छ ग के 22 स्थानों में रिलीज हुई। फ़िल्म के संगीत पहले ही लोकप्रिय हो चुके हैं साथ ही प्रर्दशन के दिन से ही फ़िल्म को छग के कई शहरों में खूब सराहा जा रहा है। फ़िल्म के निर्देशक आशीष गंजीर जो इस फ़िल्म से छत्तीसगढ़ सिनेमा में अपना डेब्यू कर रहे। उन्होंने इससे पूर्व में बहुत से डॉक्यूमेंट्री एवं वेब सीरीज में काम किया है। बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्में गोल्ड, न्यूटन, वेब सीरीज पाइजन, द चार्जशीट में सहायक निर्देशक के रूप में कार्य कर चुके है। यह फिल्म 40 दिनों में पूरी हुई तथा बालोद जिला और बीजापुर जिला के आसपास के क्षेत्र में शूट हुए,शूटिंग के दौरान स्थानीय प्रशाशन का भरपूर सहयोग मिला है, इस फिल्म में दल्ली राजहरा के भी बहुत से कलाकारों ने भी काम किया है। इस दौरान माथुर सिनेप्लेक्स के संचालक आशुतोष माथुर,गोपेश गुप्ता,प्रणव शंकर,राजेन्द्र भरद्वाज,मार्डन डांस एकादमी संचालक विजय बोरकर,डॉ.देवेन्द्र महला,लखन साहू,सहित अन्य गणमान्य नागरिक शामिल हुए।
More Stories
उदंती-सीतानदी टाइगर रिजर्व में राजस्थान और गुजरात से आए 4000 से अधिक भेड़ बकरियों द्वारा की जा रही अवैध चराई पर बड़ी कार्यवाही,8 चरवाहे गिरफ्तार वही 7 है फरार
कांग्रेस कार्यकाल में स्थापित RIPA यानी महात्मा गांधी औद्योगिक पार्क का बुरा हाल,15 करोड़ से भी ज्यादा खर्च कर स्थापित किए गए जिले के 5 से ज्यादा रीपा सेंटर
सार्वजनिक शौचालय में सफाई कर्मचारी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या,कारण अज्ञात, पुलिस जाँच मे जुटी