शासकीय नेमीचंद जैन महाविद्यालय के छात्रों को महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया की सौगात।

छत्तीसगढ़/ बालोद जिले के dalli-rajhara नगर स्थित शासकीय नेमीचंद जैन महाविद्यालय में आज बाल दिवस के अवसर पर प्रतिभावान छात्रों का सम्मान एवं नवीन ब्यूटी पार्लर कोर्स का शुभारंभ किया गया. इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायिका व छत्तीसगढ़ सरकार में महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री अनिला भेड़िया मौजूद रही।

मंत्री भेड़िया के कार्यक्रम में पहुंचते ही कालेज के छात्रों द्वारा गर्मजोशी से भव्य स्वागत किया गया. कार्यक्रम में दल्ली राजहरा नगर पालिका के अध्यक्ष शिबू नायक, मंत्री प्रतिनिधि पियूष सोनी, जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष रवि जायसवाल व नगर के गणमान्य नागरिक सहित भारी संख्या में कॉलेज के छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

 

मंत्री अनिला भेड़िया द्वारा कंप्यूटर क्लास के लिए कॉलेज को पूर्व में दिए गए 10 कंप्यूटर के कक्ष का लोकार्पण करने के बाद विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभावान छात्रों को प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो दे सम्मानित करते हुए छात्रों की मांग पर 10 नए कंप्यूटर, कंप्यूटर क्लास रूम और अगले सत्र से दशकों पुरानी मांग को पूरा करते हुए एमएससी रसायन शास्त्र और बिसीए दो नए कोर्स चालू करने की सौगत दी।

वहीं मंच से कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री अनिला भेड़िया ने छात्रों से कहा कि आपके माता-पिता आपको सब कुछ दे रहे. आपका भी फर्ज बनता है कि आप उन्हें कुछ दे. इसलिए मन लगाकर पढ़ाई करें और एक लक्ष्य निर्धारित कर अपने मुकाम तक पहुंच उन्हें खुशी दे।

Nbcindia24

You may have missed