झरन मंदिर में गुम्बद नवनिर्माण के लिए महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया ने किया भूमि पूजन ।

Nbcindia24/ वीरेंद्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा । नगर के पुराना बाजार डौंडी मार्ग में स्थित झरन मंदिर में गुम्बद नवनिर्माण के लिए महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया ने भूमि पूजन किया ।

साथ ही समिति के पदाधिकारियों ने मंत्री को मंदिर परिसर में अन्य विकास कार्य कराने के लिए ज्ञापन सौंपा । झरन मैय्या मंदिर व जनकल्याण समिति ने सौपे ज्ञापन में कहा है कि माँ झरन मैया मंदिर प्राचीन है व उसके दोनों छोरों पर प्राकृतिक झरनों की अविरल धारा सदियों से बहती आ रही है। जहाँ पूरे नगरवासियों के लिए पीने का पानी व निस्तारी का एक मात्र साधन था. इन
प्राकृतिक झरनों को पूर्व में साड़ा के समय व्यवस्थित कर जलकुण्डों की टंकी बनाई गई थी जिसमें लोगों को पीने का पानी व निस्तारी का व्यवस्थित साधन था। इस प्राकृतिक जलकुण्डों के समीप से बारहोमासी बी.एस.पी. प्रशासन का नाला बहता है जो डेम में मिलता है। सन् 2000 से पूर्व यह नाला जलकुण्डों से 15-20 फीट नीचे गहरा बहता था। आज यह जलकुण्डों की जमीनी सतह से ऊपर बह रहा है बारिश के दिनों में नालों में बाद की स्थिति रहती है। जिससे मंदिर का पूरा परिसर, जलकुण्ड सब फाइंस की मिट्टी से भर जाते है। विगत 15 वर्षों से इन कुण्डों की कोई भी सफाई नहीं होने के कारण पूरी फाइंस मिट्टी से भर चुकी
है। जिससे लोगों को निस्तारी व पीने के पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। हमारी समिति माँ झरन मैय्या प्रचीन  मंदिर क्षेत्र के विकास के लिए मांगे रखी है। जिसमे
मंदिर के बाये छोर पर बने कुण्डो का पुनः नवनिर्माण कर चारों ओर से बाउण्ड्रीवाल का निर्माण, संतोषी मंदिर से डडसेना पुलिया तक बी. एस. पी. नाला के दोनों ओर आर.सी.सी. वॉल का निर्माण किया जाये।मंदिर के समीप मुख्य मार्ग पर शहर का प्रवेश स्वागतद्वार का निर्माण कराया जाये।मंदिर के समीप मुख्य मार्ग पर सर्वसुविधा युक्त माँ झरन मैय्या धर्मशाला का निर्माण कराया जाये । इन सभी मांगो को मंत्री ने बहुत ही जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया। वही शिबू नायर अध्यक्ष नगरपालिका ने कहा कि भंडारा स्थल पर टिन शेड व सी सी फ्लोर का इस्टीमेट तैयार हो गया है अतिशीघ्र कार्य के लिए टेंडर डालकर कार्य प्रारंभ करने का आश्वासन दिया । संतोष देवांगन उपाध्यक्ष नगरपालिका ने जलकुंड की टंकी व स्नानगर के निर्माण के लिए पार्षद निधि फंड से 2 लाख देने की घोषणा की ।

Nbcindia24

You may have missed