Nbcindia24/ वीरेंद्र भारद्वाज/ दल्ली राजहरा। सार्वजनिक प्रतिष्ठानों में निजीकरण एवं विनिवेश के विरोध में दिल्ली संसद भवन पर भारतीय मजदूर संघ के आह्वान पर 17 नवम्बर को विशाल रैली एवं धरना प्रदर्शन होगा । जिसमे छत्तीसगढ़ सहित देश के सभी हिस्सों से बीएमएसपदाधिकारी, कार्यकर्ता और भारी संख्या में सार्वजनिक क्षेत्र मेंकार्यरत कर्मचारी उपस्थित रहेंगे। भारतीय मजदूर संघ बालोद के जिला मंत्री मुश्ताक अहमद ने बताया की सार्वजनिक प्रतिष्ठानों के निजीकरण एवं विनिवेश केविरोध में कर्मचारियों के हित में संसद भवन दिल्ली में विशालरैली एवं धरना प्रदर्शन किया जाएगा।जिसमे भारतीय मजदूर संघ से संबंधित सभी कर्मचारी संघ,बीएमएस के पदाधिकारी,कार्यकर्ता, कर्मचारी और मजदूर मुख्य रूप से शामिल होंगें। जिला मंत्री मुश्ताक अहमद ने उपरोक्त धरना प्रदर्शन में ज्यादा से ज्यादा संख्या में सम्मिलित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान किया है। आपको बता दें कि भारतीय मजदूर संघ छत्तीसगढ़ कर्मचारियों के हित मे सदैव तत्पर रहता है और उन्हें न्याय दिलाने का हर संभव प्रयास करता है ।
प्रमुख माँगे :- सार्वजनिक उपक्रमों के निजीकरण, विनिवेश पर रोक, संविदाकरण / आऊटसोर्सिंग पर रोक, एन. सी. डब्ल्यू. ए. 11 वेतन समझौता जल्दी करो, कोयला उद्योग में भर्ती जारी रखने, ठेका श्रमिकों के लिये 8 घंटे काम सुनिश्चित कर एच.पी.सी. का
वेतन भुगतान करने, सामाजिक सुरक्षा (सी. एम. पी. एफ. पेन्शन) प्रदान कर ठेका श्रमिक एवं परिजनों को बेहतर चिकित्सा सुविधा प्रदान करने, सी. पी. आर. एम. एस. चिकित्सा स्कीम को कैशलेस कर त्रुटियों में आवश्यक सुधार और सी. एम. पी. एफ. संस्था को सुधारने।
भारतीय मजदूर संघ के आह्वान पर 17 नवम्बर को दिल्ली में विशाल रैली एवं धरना प्रदर्शन।
Nbcindia24
More Stories
पुलिस अधिकारी–कर्मचारियों को उनके उत्कृष्ट कार्य, समर्पण व विशेष प्रयासों के लिए “कॉप ऑफ द मंथ” से सम्मानित करने की पहल ला रही रंग
बीजपुर नक्सली घटना के 48 घण्टों बाद जवानों ने तीन ने किया थी नक्सली ढेर, नक्सलियों के शव सहित ऑटोमेटिक हथियार बरामद
कोंडासांवली के ग्रामीणों को देख भावुक हुई दीपिका पीएम मोदी से सुविधा पहुंचाने की अपील