Nbcindia24 / वीरेंद्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा । शासकीय प्राथमिक विद्यालय पंडरदल्ली राजहरा में मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने की मांग को लेकर पालक शिक्षक समिति के पदाधिकारियों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। समिति के मानकी साहू अध्यक्ष एवं जीवन लाल साहू उपाध्यक्ष ने कलेक्टर को प्राथमिक विद्यालय पंडरदल्ली के समस्याओ से अवगत कराया हैं कि शास प्राथमिक विद्यालय पंडरदल्ली बहुत दिनों से संचालित है, वर्तमान में स्कूल मे 250 छात्रों अध्ययन रत है।स्कूल को सुचारु रुप से संचालित करने हेतू विभिन्न मांगो को पूर्ण किया जाये। इस दौरान वार्ड पार्षद ममता नेता भी मौजूद थी।
प्रमुख मांगे ये है –
1: शुध्द पेयजल की ब्यवस्था कि जाये,स्कूल मे नया बोर एवं मोटर की ब्यवस्था।
2: स्कूल परिसर में स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था,ताकि रात को असमाजिक तत्वों का जमावड़ा न लगे।
3: स्कूल में सौचालय की मरम्मत कराए जावें।
4: स्कूल के पास से बह रहे नाले के उपर सैलाब डाल बंद किया जावे।
5: स्कूल के चारो तरफ चाहर दिवारी एवं गेट का निर्माण।
6:पुराने भवन को तोड़कर नया भवन एवं स्मार्ट क्लास बनाया जाय।
More Stories
किरंदुल पोस्ट मैट्रिक छात्रावास का निरीक्षण ,जिला पंचायत अध्यक्ष ने छात्रों से किया सीधा संवाद
मरीजों की सेवा सर्वोपरि –NMDC किरंदुल अस्पताल पहुंचकर जिला पंचायत अध्यक्ष ने लिया स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जायजा
सर्व धर्म सेवा समिति के सदस्यों के द्वारा निर्धन परिवार की आर्थिक मदद