Nbcindia24 / वीरेंद्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा । शासकीय प्राथमिक विद्यालय पंडरदल्ली राजहरा में मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने की मांग को लेकर पालक शिक्षक समिति के पदाधिकारियों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। समिति के मानकी साहू अध्यक्ष एवं जीवन लाल साहू उपाध्यक्ष ने कलेक्टर को प्राथमिक विद्यालय पंडरदल्ली के समस्याओ से अवगत कराया हैं कि शास प्राथमिक विद्यालय पंडरदल्ली बहुत दिनों से संचालित है, वर्तमान में स्कूल मे 250 छात्रों अध्ययन रत है।स्कूल को सुचारु रुप से संचालित करने हेतू विभिन्न मांगो को पूर्ण किया जाये। इस दौरान वार्ड पार्षद ममता नेता भी मौजूद थी।
प्रमुख मांगे ये है –
1: शुध्द पेयजल की ब्यवस्था कि जाये,स्कूल मे नया बोर एवं मोटर की ब्यवस्था।
2: स्कूल परिसर में स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था,ताकि रात को असमाजिक तत्वों का जमावड़ा न लगे।
3: स्कूल में सौचालय की मरम्मत कराए जावें।
4: स्कूल के पास से बह रहे नाले के उपर सैलाब डाल बंद किया जावे।
5: स्कूल के चारो तरफ चाहर दिवारी एवं गेट का निर्माण।
6:पुराने भवन को तोड़कर नया भवन एवं स्मार्ट क्लास बनाया जाय।
More Stories
गुरुवार को हुए मुठभेड़ में मारे गये18 लाख के इनामी नक्सलियों की हुई पहचान नक्सलियों का आईईडी एक्सपर्ट को जवानों ने किया ढेर,शव के साथ हथियार भी बरामद
गरियाबंद ब्रेकिंग @ सड़क पर मृत मिला तेंदुआ.वाहन दुर्घटना के चलते मरने की आशंका
पुलिस अधिकारी–कर्मचारियों को उनके उत्कृष्ट कार्य, समर्पण व विशेष प्रयासों के लिए “कॉप ऑफ द मंथ” से सम्मानित करने की पहल ला रही रंग