तहसील साहू संघ राजहरा के आश्रित परिक्षेत्रीय साहू संघ 256 कालौनी का त्रि वार्षिक चुनाव संपन्न ।

Nbcindia24/ वीरेंद्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा । तहसील साहू संघ राजहरा के आश्रित परिक्षेत्रीय साहू संघ 256 कालौनी का त्रि वार्षिक चुनाव संपन्न हुआ.सर्व सहमति से अध्यक्ष खूब लाल साहू, उपाध्यक्ष शंकर साहू, महिला उपाध्यक्ष चंपा साहू चुने गये. महिला अध्यक्ष मनिषा साहू.युवा मंच अध्यक्ष रमेश सोनबोईर सहित नई कार्यकारिणी का गठन किया गया. चुनाव पर्यवेक्षक रेखू राम साहू, दौपती साहू, शीतल साहू थे.तहसील साहू संघ अध्यक्ष तोरण लाल साहू ने कहा कि इस प्रकार से निर्विरोध चुनाव संपन्न होना सामाजिक एकता को दर्शाता है सामाजिक कार्यकर्ताओं ने आप लोगों के प्रति विश्वास व्यक्त करते हुए समाज की जिम्मेदारी सौंपी है समाज के लोगों के प्रति अपने कार्य पर खरा उतरना है समाज में संगठनात्मक एवं रचनात्मक कार्य करते हुए समाज को हमेशा एकता के सूत्र में बांधे रहना है समाज में महिलाओं एवं युवाओं की भागीदारी सबकी सहभागिता होनी चाहिए अपने समाज एवं सर्व समाज के हित में कार्य करते रहना है इसी आशा और विश्वास के साथ सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं। साहू समाज के चुनाव में सभी सभी महिला वर्ग युवा वर्ग एवं प्रक्षेत्र के सभी सदस्यगण उपस्थित थे।

Nbcindia24

You may have missed