Nbcindia24/ वीरेंद्र भारद्वाज / दल्ली राजहरा । छत्तीसगढ़ की नव एवं बहुचर्चित फ़िल्म ‘नवा बिहान’ के कलाकारों का कल दल्ली राजहरा आगमन हो रहा है। अपने नए फ़िल्म नवा बिहान के प्रोमोशन करने के उद्देश्य से आ रहे है फ़िल्म के मुख्य कलाकार आकाश सोनी, इशिका यादव एवं रवि साहू एवं फ़िल्म के निर्देशक आशीष सुरेंद्र गंजीर का कल दल्ली राजहरा स्तिथ माथुर सिनेप्लेक्स में दोपहर 2 से 5 बजे के शो में आगमन एवं जनता से रूबरू होंगे। फिल्म के निर्देशक आशीष सुरेंद्र गंजिर ने बताया कि छत्तीसगढ़ कि नक्सलवाद एवं एक प्रेमी युगल कि प्रेम कहानी की समांतर रेखा को बयां करती ये फ़िल्म छत्तीसगढ़ सिनेमा में एक नया अध्याय की शुरुआत करेगी। फ़िल्म के संगीत पहले ही लोकप्रिय हो चुके हैं साथ ही प्रर्दशन के दिन से ही फ़िल्म को छग के कई शहरों में खूब सराहा जा रहा है। फ़िल्म के निर्देशक आशीष गंजीर जो इस फ़िल्म से छत्तीसगढ़ सिनेमा में अपना डेब्यू कर रहे। उन्होंने इससे पूर्व में बहुत से डॉक्यूमेंट्री एवं वेब सीरीज में काम किया है। बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्में गोल्ड, न्यूटन, वेब सीरीज पाइजन, द चार्जशीट में सहायक निर्देशक के रूप में कार्य कर चुके है। बालोद जिला के आसपास के क्षेत्र में शूट हुए इस मूवी में दल्ली राजहरा के भी बहुत से कलाकारों ने भी काम किया है।
कल दल्ली आगमन होगा छत्तीसगढ़ी मूवी नवा बिहान के कलाकारों का माथुर सिनेप्लेक्स में।
Nbcindia24
More Stories
कोंडासांवली के ग्रामीणों को देख भावुक हुई दीपिका पीएम मोदी से सुविधा पहुंचाने की अपील
प्रधानमंत्री आवास योजना में लापरवाही पर बड़ी कार्यवाही, कमिश्नर ने बड़ेराजपुर के जनपद सीईओ को किया निलंबित
पिकअप से गांजा तस्करी करते पकड़ाया आरोपी,पिकअप से 83 किलो गांजा जप्त