Nbcindia24/ वीरेंद्र भारद्वाज/ दल्ली राजहरा । भारतीय संविदा मजदूर महासंघ के जिला अध्यक्ष बनने पर व्हालीबॉल पंडर दल्ली के युवकों ने दी मुस्ताक अहमद को बधाई दी । रामेश्वर साहू ने कहा की ऊर्जावान जिला अध्यक्ष मिलने से ठेकेदारी मजदूरों में खुशी की लहर है विगत सालो से लगातार मजदूर नेता मुस्ताक अहमद ने मजदूरों के हितों में अनेकों कार्य किए है जिससे बहुत कम समय में मुस्ताक अहमद जी मजदूर हितैषी के रूप में सामने आए है भारतीय संविदा मजदूर महासंघ के जिलाध्यक्ष बनने से ऐसे अनेकों ठेका श्रमिक जिनका अभी तक ठेकेदारों द्वारा शोषण किया जाता रहा है ऐसे ठेकेदारों को चिन्हित कर वर्षो से शोषण हो रहे मजदूर भाइयों को जल्द ही मुक्ति मिलने के आसार नजर आ रहे है। । सम्मान समारोह में मुख्य रूप से अमित बादल तिवारी,प्रकाश ठाकुर,अभिषेक मिश्रा,जीतू यादव सागर साहू,शकील कुरैशी,राजू चौहान,मयंक मरकाम,डेविड कृपाल,विक्टर जॉन, सागर लाऊतरे,प्रशांत,कमल किशोर, मनीष सिंह,अंकुश ध्रुव की उपस्थिति रही।
Nbcindia24

