Nbcindia24/ वीरेंद्र भारद्वाज /दल्लीराजहरा । जनपद सदस्य संजय बैंस ने ग्राम पंचायत भर्री टोला में हो रहे भेड़ों की मौत पर प्रशासन से मुआवजा की मांग किए है जनपद सदस्य संजय बैंस ने बताया की पशु पालक शासन के द्वारा दिए गए क्रीम के दवाई पिलाने से भेड़ों को रिएक्शन होने से भेड़ों का मृत्यु होना प्रारंभ हो गया जबकि उससे पहले भेड़ सुरक्षित और स्वस्थ थे पशु पालक अपने परिस्थिति से ऐसे ही परेशान रहते है इधर उधर भटक के पशु को पालना ही बड़ी परेशानी होती है साल में एक बार का इंतजार रहता है की इनको बेच कर साल भर के खर्चे निकल जाए लेकिन इनकी मेहनत पर पशु चिकित्सा विभाग पानी फेर दिया अभी तक 80 भेड़ों की मौत हो गई है जिसकी कीमत लगभग पांच लाख से ऊपर है इतना बड़ा नुकसान एक परिवार का कमर तोड़ देगी जनपद सदस्य संजय बैंस ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर समंधित परिवार को मुआवजा देने की मांग किए है ।
जनपद सदस्य संजय बैंस ने ग्राम पंचायत भर्री टोला में हो रहे भेड़ों की मौत पर प्रशासन से मुआवजा की मांग

Nbcindia24
More Stories
विकासखंड नगरी के सभी 07 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों और 02 सिविल अस्पताल में मनाया गया PMSMA दिवस
ग्रामीण समस्याओं के समाधान के लिए जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुड़ामी का ग्राम पंचायतों का दौरा,मानसून पूर्व एंटी-स्नेक वेनम उपलब्ध कराने के निर्देश
शैतान का डर दिखाकर युवती के सीने में चढ़कर इलाज, पसली टूटी, आया अटैक ,मृतका की मां ने कहा इलाज के नाम पर तीन महीने तक बंधक बनाया बाइबिल पढ़ाया