मेटल माइंस वर्कर्स यूनियन इंटक दल्ली राजहरा कार्यालय पंडित द्रविड़ भवन में 11नवम्बर को प्रातः 10:00 बजे से श्रम सम्मेलन आयोजित ।

Nbcindia24/वीरेंद्र भारद्वाज /दल्लीराजहरा । मेटल माइंस वर्कर्स यूनियन इंटक दल्ली राजहरा कार्यालय पंडित द्रविड़ भवन में 11 नवंबर 2022 शुक्रवार प्रातः 10:00 बजे से श्रम सम्मेलन आयोजित किया गया है।

इस आयोजन में छत्तीसगढ़ शासन श्रम विभाग के सहयोग से असंगठित क्षेत्र में कार्य करने वाले एवं भवन निर्माण के क्षेत्र में कार्य करने वाले मजदूरों का पंजीकरण कर श्रमिक कार्ड बनाने शिविर का आयोजन होगा। जिससे मजदूरों को शासन की योजनाओं का लाभ मिल सके। इस कार्यक्रम में विशेष रूप से भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार मंडल छत्तीसगढ़ शासन के अध्यक्ष सुशील अग्रवाल एवं बालोद जिला श्रम विभाग के अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित रहेंगे l शासन की योजनाओं का लाभ समस्त मजदूर साथियों तक पहुंचाने के लिए इंटक कार्यालय में मीटिंग आयोजित की गई जिसमें श्रम विभाग जिला बालोद के कल्याण निरीक्षक गण ढालेश दिल्लीवार मनजीत सोनबोइर योगेंद्र सिन्हा तेजेश्वर साहू ने श्रम विभाग के योजनाओं की जानकारी दिए मीटिंग में बालोद राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक के प्रदेश महासचिव अभय सिंह बालोद जिला इंटक के अध्यक्ष भूपेंद्र दिल्लीवार असंगठित क्षेत्र मजदूर कांग्रेस इंटक के जिलाध्यक्ष राजू विनायक मेटल माइन्स वर्कर्स यूनियन इंटक दल्ली राजहरा के अध्यक्ष तिलकराम मानकर सचिव तेजेंद्र प्रसाद उपाध्यक्ष कलाम मोहम्मद लखन बक्शी रसिया राम लहरें गौतम वर्मा संजय रावत लक्ष्मण शर्मा गुरुप्रसाद योगराज ठाकुर रिंकू कुमार केशव कुमार दिनेश कांत मनोज कुमार गौरी शंकर त्रिभुवन कुमार सहित भवन निर्माण एवं असंगठित क्षेत्र में कार्य करने वाले मजदूर गण उपस्थित थे । उक्त जानकरी मेटल माइन्स वर्कर्स यूनियन इंटक के अध्यक्ष तिलक मानकर ने दी है ।

Nbcindia24

You may have missed