Nbcindia24/ वीरेंद्र भारद्वाज / दल्लीराजहरा – डौण्डी । 1 दिन पूर्व 2 नवंबर को स्वास्थ्य केंद्र घोटिया में मंत्री प्रतिनिधि पियूष सोनी के साथ अन्य जनप्रतिनिधि पहुंचकर अस्पताल का निरीक्षण किया था ।
इस दौरान लैब टेक्नीशियन जितेंद्र कुमार सोनी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने में लापरवाही पाया गया । मंत्री प्रतिनिधि ने इस पर नाराजगी जाहिर की थी। इस पर कार्रवाई करते हुए जितेंद्र सोनी को सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के विपरीत पाया गया एवं तीन दिवस के भीतर स्पष्टीकरण मांगा गया है । खंड चिकित्सा अधिकारी ने लैब टेक्नीशियन को भेजें स्पष्टीकरण पत्र में कहां है कि कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी
जिला बालोद छ.ग. के पत्र क्रमांक / शि.शा./2022/6945 बालोद दिनांक 06.10.2022 तहत जिला बालोद छ.ग. के अंतर्गत संचालित समस्त शासकीय स्वास्थ्य केन्द्रों में कार्यरत
के समस्त अधिकारी/कर्मचारीयों को मुख्यालय में निवास कर अपने पदीय कर्तव्यों का निर्वान्ह किये जाने हेतु निर्देश जारी किया गया है। किन्तु आपके द्वारा मुख्यालय में निवासरत नही
रहतें हुए अनियमित रुप से कार्य सम्पादित किया जा रहा है। जिसका समय-समय पर मौखिक रुप से शिकायत इस कार्यालय को प्राप्त होता रहा है। वर्तमान में भी दिनांक 02.11.2022 को
मंत्री प्रतिनिधी एवं अन्य गणमान्य जन के द्वारा दूरभाष के माध्यम से आपकी अनुपस्थिति एवं मुख्यालय निवास नहीं करने के संबंध में मौखिक शिकायत इस कार्यालय को प्राप्त हुआ है। जो
कि आपके कार्यों के प्रति धोर लापरवाही को प्रदर्शित करता है, एवं सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के विपरीत है। अतः पत्र प्राप्ति के 03 दिवस के भीतर अपना स्पष्टीकरण अधोहस्ताक्षरकर्ता के समक्ष उपस्थित होकर देना सुनिश्चित करें।
More Stories
पुलिस अधिकारी–कर्मचारियों को उनके उत्कृष्ट कार्य, समर्पण व विशेष प्रयासों के लिए “कॉप ऑफ द मंथ” से सम्मानित करने की पहल ला रही रंग
बीजपुर नक्सली घटना के 48 घण्टों बाद जवानों ने तीन ने किया थी नक्सली ढेर, नक्सलियों के शव सहित ऑटोमेटिक हथियार बरामद
कोंडासांवली के ग्रामीणों को देख भावुक हुई दीपिका पीएम मोदी से सुविधा पहुंचाने की अपील