Nbcindia24/ वीरेंद्र भारद्वाज/ दल्ली राजहरा। संचालक आयुष छत्तीसगढ़ शासन रायपुर एवं जिला आयुर्वेद अधिकारी बालोद के मार्गदर्शन में श्री सकल जैन श्री संघ दल्ली राजहरा के तत्वाधान में 4 नवंबर 2022 को जैन दादाबाड़ी में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा ।इस शिविर में स्थानीय चिकित्सकों के साथ बाहर से पधारे हुए वरिष्ठ अनुभवी आयुर्वेद एवं होम्योपैथिक चिकित्सकों की सेवाएं भी उपलब्ध कराई जावेगी । शिविर में जैसे पेट की समस्त बीमारी, दमा श्वास ,गठिया वात की बीमारी, जोड़ों का दर्द, साइटिका, ब्लड प्रेशर ,चर्म रोग ,बवासीर कब्ज , महिलाओं की समस्त बीमारियां और सभी प्रकार के रोगों का इलाज निशुल्क एवं दवाई वितरण किया जाएगा । इस स्वास्थ्य शिविर में उपस्थित होकर अपने रोगों का निदान कर स्वस्थ्य बने। उक्त जानकारी राजहरा व्बायापारी संघ के महामंत्री क्रांति जैन ने दी है।
विशाल निशुल्क आयुर्वेदिक एवं होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर 4 नवम्बर को जैन दादाबाड़ी में ।

Nbcindia24
More Stories
CG: पीसीसी चीफ दीपक बैज का मोबाईल कांग्रेस दफ्तर से गायब, चोरी या जासूसी का प्लान.?
गरियाबंद ब्रेकिंग @ मलेरिया मरीजों को अस्पताल लेकर जा रही एंबुलेंस घंटों फंसी,आमामोरा के कुकरार में रहने वाले कमार जनजाति के 5 लोग मलेरिया से थे ग्रसित
प्रसिद्ध कथा वाचक पंडित युवराज पांडेय के नेतृत्व में होने जा रहे रथ यात्रा महोत्सव में शामिल हुए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल