जादू टोना के शक में बुर्जुग की हत्या कर तालाब में फेकने वाले आरोपी को डौंडी पुलिस ने ,24 घंटे के अंदर गिरप्तार कर भेजा जेल ।

Nbcindia24/ वीरेंद्र भारद्वाज/ दल्ली राजहरा । जादू टोना के शक में बुर्जुग की हत्या कर तालाब में फेकने वाले आरोपी को डौंडी पुलिस ने ,24 घंटे के अंदर गिरप्तार कर जेल भेज दिया है बुजुर्ग व्यक्ति को हत्या कर तालाब में फेकने की सूचना को गंभीरता से लेते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक बालोद श्जितेन्द्र कुमार यादव के निर्देशन मे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोद हरीश राठौर जिला बालोद व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री बोनीफास एक्का के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी डौण्डी उपनिरीक्षक कैलाशचंद्र मरई के नेतृत्व में थाना स्तर पर एक विशेष टीम तैयार किया गया ।
थाना डौण्डी में प्रार्थी ननकु राम कोरेटी पिता रामसाय कोरेटी उम्र 45 वर्ष, द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया, कि वह रोज की तरह सुबह अपने खेत की ओर घुमने जाता था, दिनांक 01/11/2022 को वह खेत से घुमकर बाई तालाब केशवपुर(बेलोदा) में हाथ मुंह धोने गया था, जहां तालाब के पानी में एक शव को तैरते देखने पर नजदीक जाकर देखने से अपने चाचा मनऊ राम कोरेटी का होने से घटना की सूचना तत्काल अपने परिजनो एवं गांव वालो को देने बाद पुलिस को सूचना देने पर थाना डौंडी द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए अपराध की सूचना वरिष्ठ अधिकारीयो को देकर तत्काल धारा 302 भादवि कायम कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया और संदेही आरोपी को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर आरोपी गोपाल यादव उम्र 35 वर्ष ग्राम केशवपुर(बेलोदा) थाना- डौण्डी, जिला- बालोद(छ.ग.) द्वारा जादू टोना के संदेह पर 62 वर्षीय बुर्जुग मनऊ राम कोरेटी का दिनांक 31/10/22 को बाई तालाब के पास मृतक के खेत एवं तालाब के e/; स्थित मेड में अपने पास रखे लकडी के डंडा से बुर्जुग मनऊ राम कोरेटी के छाती, पेट में वार कर मनऊ राम कोरेटी के हाथ से धान कांटने के हसिया को छीनकर जान से मारने की नियत से सिर के ऊपर कई बार प्राणघातक वार कर आंख, कान, मुंह में गंभीर चोट पहूंचाने से बुर्जुग मनऊ राम कोरेटी घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गयी । जिस पर आरोपी द्वारा शव को तालाब में फेक कर हत्या में प्रयुDr लकडी एवं हसिया को तालाब में पचरी किनारे फेक दिया गया था । जिसे आरोपी के निशानदेही पर जप्त कर आरोपी के विरूद्ध अपराध सदर धारा का पर्याप्त साक्ष्य सबूत पाये जाने पर आज दिनांक 02/11/2022 के 12/10 बजे गिरप्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल निरूद्ध किया गया ।
प्रकरण के विवेचना एवं आरोपी के पतासाजी में थाना प्रभारी डौण्डी उपनिरीक्षक श्री कैलाशचंद्र मरई, सउनि डी.एल. रावटे, प्र.आर. ज्ञानेश चंदेल, आर. ज्ञानेश्वर करचाल, आर. युगल किशोर लोहले, आर. खिलावन सिन्हा, की सराहनीय भूमिका रही ।

 

Nbcindia24

You may have missed