Nbcindia24/ वीरेंद्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा । सोमवार को छत्तीसगढ़ शासन के स्वास्थ मंत्री,सरगुजा के महाराजा टी.एस. सिंहदेव के जन्मदिन के उपलक्ष्य में बालोद जिला युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष प्रशांत बोकड़े के निर्देशानुसार एवं डौंडी-लोहारा विधानसभा अध्यक्ष भरत देवांगन के नेतृत्व में एक दिवसीय रक्तदान शिविर राजहरा शहीद ब्लड सेंटर में कराया गया
और साथ ही विधानसभा अध्यक्ष भरत देवांगन ने रक्तवीरों को रक्तदान करने के फायदे बताए और जागरूकता दिखाते हुए सभी को रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया।कल एक दिवसीय रक्तदान शिविर में भरत देवांगन,दिनेश यादव,आयुष दुबे,गणेश पटेल,भानु सोनवानी,सागर लालवानी,वैभव सोनवानी,हिमेश आर्या,रवि भारद्वाज, नीरज,तोमेश सिहारे,हितेंद्र आदि बड़ी संख्या में लोगो ने रक्तदान किया।
More Stories
ग्राम पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सामने आया बड़ा घोटाला,रोजगार सहायिका पर मनरेगा मास्टररोल में फर्जीवाड़ा कर हितग्राहियों के पैसे गबन करने का आरोप
नगरी ब्लॉक की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता-सहायिकाओं की एक दिवसीय हड़ताल,नगर में रैली निकालकर सौंपा ज्ञापन
CG: माँ लिंगेश्वरी की एक अनोखा और चमत्कारी मंदिर, कल 3सितंबर को खुलंगे गुफा का द्वार, निसंतान दंपतियों के लिए विशेष महत्व।