डौण्डी ब्लॉक के ग्राम गुदुम सोसाइटी धान खरीदी केंद्र में पहुंचकर  मंत्री प्रतिनिधि पीयूष सोनी ने धान खरीदी का शुभारंभ किया।

Nbcindia24/ वीरेंद्र भारद्वाज/ दल्ली राजहरा। छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर आज पूरे छत्तीसगढ़ में धान खरीदी किया जा रहा है ।

इस अवसर पर आज गुदुम सोसाइटी धान खरीदी केंद्र में पहुंचकर  मंत्री प्रतिनिधि श्री पीयूष सोनी  द्वारा शुभारंभ किया गया । गुदूम सोसाइटी में कुल 4 किसानों को टोकन जारी किया गया जिसमें प्रथम खरीदी रामसिंह उईके के द्वारा धान बेचा गया। छत्तीसगढ़ शासन के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के द्वारा एवं क्षेत्रीय विधायक एवम मंत्री श्रीमती अनिला भेड़िया द्वारा डौंडी ब्लाक के विभिन्न गांव में धान खरीदी केंद्र की शुरुवात हो चुकी है जिससे किसानों को धान बेचने के लिए सुविधा प्रदान हो रही है एवं किसानों में हर्ष की लहर है। मंत्री प्रतिनिधि ने धान खरीदी केंद्र में पहुंचे समस्त किसानों से चर्चा किया एवं वहां के इंचार्ज एवं अध्यक्ष से बात कर किसानों को उचित सुविधा एवं व्यवस्था दिलाने के लिए निर्देश किया गया जिससे कि किसानों को धान बेचने में कोई परेशानी ना आ सके । उसके तत्पश्चात डौंडी ब्लाक के ग्राम पूसावड में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा था । जिस पर आज मंत्री प्रतिनिधि श्री पीयूष सोनी  खिलाड़ियों को उत्साहवर्धन करने के लिए उनके बीच पहुंचे एवं खिलाड़ियों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित किया । कार्यक्रम में ब्लॉक कांग्रेस के सचिव कोमलेंद्र चंद्राकर, ब्लॉक कांग्रेस मीडिया प्रभारी रविकांत देशमुख, युवा कांग्रेस महासचिव शोएब रजा, सरपंच ईश्वरी गोर्रा, गुदुम सोसायटी के अध्यक्ष लक्ष्मण गौर ,एवम समस्त ग्राम वासि उपस्थित रहे।

Nbcindia24

You may have missed